Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। समाजवादी पार्टी केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आयोजित समाजवादी विकास विजन व सामाजिक न्याय यात्रा के नौवें दिन यात्रा शहर के रामनगर भड़सरा वार्ड में पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रवण जायसवाल व सपा नेता रंजीत सोनकर की संयुक्त अगुवाई में वार्ड के तमाम गलियों व मोहल्लों में जगह—जगह जन सम्पर्क कर टोलीयों के माध्यम से लोगों को समाजवादी पार्टी के उक्त कार्यक्रम के बारे में अवगत कराते हुये आने वाली 2019 के लोकसभा चुनाव में पूरी सावधानी से अपने वोट का प्रयोग कर मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया गया।
इस मौके पर श्रवण जायसवाल ने कहा कि पूर्व की अखिलेश सरकार द्वारा किये गये जन कल्याणकारी कार्य आज भी आम आदमी के जुबान पर है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गांव, गरीब, किसान, नौजवान व व्यापारी सहित सभी वर्गों के दिलों को छुने का काम किया है लेकिन भाजपा ने जनता को धर्म, वर्गवाद में बांटकर और झुठी अफवाहें फैलाकर जनता को ठगने का काम किया। जिससे भाजपा तो सत्ता में आ
गई लेकिन जनता की मूलभूत आवश्यकताएं शिक्षा, विकास, सुरक्षा और रोजगार आम आदमी के पहुंच से काफी दूर हो गया न विदेश में जमा काला धन आया, न तो आम आदमी के खाते में प्रधानमंत्री जी द्वारा बताये गये 15 लाख रुपये आये। राम मंदिर के नाम पर बार—बार ठगी जाने वाली जनता अब मन बना चुकी है कि इन झूठे व फरेबी भारतीय जनता पार्टी के लोगों को सबक सीखाना है वहीं बीपी मण्डल कमीशन से भी छेड़छाड़ कर पिछड़े व दलितों के हक पर कुठाराघात करते हुये पिछड़े व दलितों के हकों पर हमला करने का काम किया। भारतीय जनता पार्टी झूठे राष्ट्रवाद की बात करती है और जब भी इसे मौका मिलता है अलगावादियों से मिलकर सत्ता में आने का काम करती है। उक्त कार्यक्रम में मौजूद लोगों में सभासद कृष्ण कुमार यादव, मनोज मौर्य, जिशान खान, मोंटी, आमीर, राम बाबू सोनकर, राजू सोनकर, लल्ला सोनकर, सिकंदर सोनकर, रामू सोनकर, सामू सोनकर, बिहारी लाल सोनकर, रिंकू सोनकर, सुरेश सोनकर, करतार सोनकर, धर्म चन्द्र प्रजापति, राकेश चौहान, भीम सोनकर, अच्छे लाल, राजेश, संदीप सोनकर, नीतीन खरवार सहित सैकड़ो लोग रहे।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। समाजवादी पार्टी केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आयोजित समाजवादी विकास विजन व सामाजिक न्याय यात्रा के नौवें दिन यात्रा शहर के रामनगर भड़सरा वार्ड में पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रवण जायसवाल व सपा नेता रंजीत सोनकर की संयुक्त अगुवाई में वार्ड के तमाम गलियों व मोहल्लों में जगह—जगह जन सम्पर्क कर टोलीयों के माध्यम से लोगों को समाजवादी पार्टी के उक्त कार्यक्रम के बारे में अवगत कराते हुये आने वाली 2019 के लोकसभा चुनाव में पूरी सावधानी से अपने वोट का प्रयोग कर मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया गया।
इस मौके पर श्रवण जायसवाल ने कहा कि पूर्व की अखिलेश सरकार द्वारा किये गये जन कल्याणकारी कार्य आज भी आम आदमी के जुबान पर है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गांव, गरीब, किसान, नौजवान व व्यापारी सहित सभी वर्गों के दिलों को छुने का काम किया है लेकिन भाजपा ने जनता को धर्म, वर्गवाद में बांटकर और झुठी अफवाहें फैलाकर जनता को ठगने का काम किया। जिससे भाजपा तो सत्ता में आ
गई लेकिन जनता की मूलभूत आवश्यकताएं शिक्षा, विकास, सुरक्षा और रोजगार आम आदमी के पहुंच से काफी दूर हो गया न विदेश में जमा काला धन आया, न तो आम आदमी के खाते में प्रधानमंत्री जी द्वारा बताये गये 15 लाख रुपये आये। राम मंदिर के नाम पर बार—बार ठगी जाने वाली जनता अब मन बना चुकी है कि इन झूठे व फरेबी भारतीय जनता पार्टी के लोगों को सबक सीखाना है वहीं बीपी मण्डल कमीशन से भी छेड़छाड़ कर पिछड़े व दलितों के हक पर कुठाराघात करते हुये पिछड़े व दलितों के हकों पर हमला करने का काम किया। भारतीय जनता पार्टी झूठे राष्ट्रवाद की बात करती है और जब भी इसे मौका मिलता है अलगावादियों से मिलकर सत्ता में आने का काम करती है। उक्त कार्यक्रम में मौजूद लोगों में सभासद कृष्ण कुमार यादव, मनोज मौर्य, जिशान खान, मोंटी, आमीर, राम बाबू सोनकर, राजू सोनकर, लल्ला सोनकर, सिकंदर सोनकर, रामू सोनकर, सामू सोनकर, बिहारी लाल सोनकर, रिंकू सोनकर, सुरेश सोनकर, करतार सोनकर, धर्म चन्द्र प्रजापति, राकेश चौहान, भीम सोनकर, अच्छे लाल, राजेश, संदीप सोनकर, नीतीन खरवार सहित सैकड़ो लोग रहे।
Tags
Jaunpur

