Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सुरेरी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक लगातार हो रही चोरियों से जहां क्षेत्रीय लोगों में भय का माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ क्षेत्रीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश भी व्याप्त हैं। वहीं चोरों की सक्रियता के आगे सुरेरी पुलिस मूकदर्शक साबित हो रही है। ज्ञात हो कि अभी बीते शुक्रवार को थाना क्षेत्र के हनुमानगंज बाजार स्थित दयाशंकर सेठ के चिराग ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने 12 सौ रुपए नकद समेत लाखों रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था वहीं पुलिस मामले में अभी तक कुछ कर भी नहीं पायी थी कि चोरों ने एक बार फिर शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के ही मलेथू गांव को अपना निशाना बनाकर चार घरों से चोरी कर हजारों रुपए के सामान को अपने साथ उठा ले गये।
जानकारी के अनुसार ईश्वर दयाल उर्फ भीम यादव के घर में घुसे चोरों ने दो कीमती मोबाइल सहित घर में रखे पर्स को अपने साथ उठा ले गये वहीं पर्स में 15 सौ रुपए नकद समेत आवश्यक कागजात भी थे। वहीं घर से कुछ ही दूर पर आवश्यक कागजात समेत एटीएम पीडि़त परिजनों को फेंका हुआ मिला। गांव के ही चंद्रजीत यादव के घर में घुसे चोरों ने एक चांदी के पायल सहित पाँच सौ नगद व एक कीमती मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। इसी तरह संतराम यादव व संजय यादव के घर में घुसे चोरों ने हजारों रुपए के गृहस्थी के सामान पर भी हाथ साफ कर दिया। पीडि़तों द्वारा चोरी के घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को देने के बावजूद भी कोई भी पुलिस कर्मचारी घटनास्थल पर जाना भी मुनासिब नहीं समझा जिससे पीडि़तों में पुलिस के इस रवैये को लेकर काफी आक्रोश दिखा। थानाध्यक्ष सुरेरी वीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी नहीं है।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सुरेरी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक लगातार हो रही चोरियों से जहां क्षेत्रीय लोगों में भय का माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ क्षेत्रीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश भी व्याप्त हैं। वहीं चोरों की सक्रियता के आगे सुरेरी पुलिस मूकदर्शक साबित हो रही है। ज्ञात हो कि अभी बीते शुक्रवार को थाना क्षेत्र के हनुमानगंज बाजार स्थित दयाशंकर सेठ के चिराग ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने 12 सौ रुपए नकद समेत लाखों रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था वहीं पुलिस मामले में अभी तक कुछ कर भी नहीं पायी थी कि चोरों ने एक बार फिर शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के ही मलेथू गांव को अपना निशाना बनाकर चार घरों से चोरी कर हजारों रुपए के सामान को अपने साथ उठा ले गये।
जानकारी के अनुसार ईश्वर दयाल उर्फ भीम यादव के घर में घुसे चोरों ने दो कीमती मोबाइल सहित घर में रखे पर्स को अपने साथ उठा ले गये वहीं पर्स में 15 सौ रुपए नकद समेत आवश्यक कागजात भी थे। वहीं घर से कुछ ही दूर पर आवश्यक कागजात समेत एटीएम पीडि़त परिजनों को फेंका हुआ मिला। गांव के ही चंद्रजीत यादव के घर में घुसे चोरों ने एक चांदी के पायल सहित पाँच सौ नगद व एक कीमती मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। इसी तरह संतराम यादव व संजय यादव के घर में घुसे चोरों ने हजारों रुपए के गृहस्थी के सामान पर भी हाथ साफ कर दिया। पीडि़तों द्वारा चोरी के घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को देने के बावजूद भी कोई भी पुलिस कर्मचारी घटनास्थल पर जाना भी मुनासिब नहीं समझा जिससे पीडि़तों में पुलिस के इस रवैये को लेकर काफी आक्रोश दिखा। थानाध्यक्ष सुरेरी वीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी नहीं है।
Tags
Jaunpur
