Jaunpur Live :बिजली निविदा कर्मियों का कार्य बहिष्कार समाप्त



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
अधिशासी अभियंता ने दिया लिखित आश्वासन
खेतासराय, जौनपुर। शनिवार को बिजली विभाग के निविदा कर्मचारियों और अधिशासी अभियंता शाहगंज से वार्ता के बाद लिखित आश्वासन पर कार्य बहिष्कार समाप्त कर दिया। शुक्रवार को क्षेत्र के अहिरोपरशुरामपुर, बादशाही, पिलकिछा, सोंगर आदि उपकेंद्रों से जुड़े निजी निविदाकर्मियों ने अपने मानदेय आरटीजीएस द्वारा 6500 और 7800 रुपए की दर से भेजने की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार शुरु कर दिया था। कार्य बहिष्कार के चलते शुक्रवार को बादशाही उपकेंद्र से जुड़े खेतासराय व मानीकलां फीडर से जुड़े दर्जन भर गांवों की आपूर्ति 8 घण्टे ठप हो गई थी।
शनिवार की दोपहर अधिशासी अभियंता शाहगंज जितेंद्र द्वारा उपकेंद्रों पर तैनात निविदा कर्मचारियों की समस्या सुनी। अधिशासी अभियंता ने आश्वासन दिया कि 11 जनवरी तक सभी निविदाकर्मियों को आरटीजीएस द्वारा भुगतान शुरु कर दिया जाएगा। इस पर सभी कर्मचारियों ने शनिवार दोपहर से अपना कार्य बहिष्कार समाप्त कर दिया। इस दौरान सभाजीत यादव, विनोद यादव, भोला, जमील, बिलाल, संदीप आदि बिजलीकर्मी मौजूद रहे।




और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534