Jaunpur Live :कुलपति द्वारा हिंसा के लिए उकसाना दुर्भाग्यपूर्ण : अतुल सिंह



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
युवा कांग्रेसियों ने कुलपति की बर्खास्तगी की मांग को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति की बर्खास्तगी की मांग को लेकर युवा कांग्रेस का आंदोलन चौथे दिन भी जारी रहा। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि छात्रों को हिंसा और हत्या जैसे अपराध के लिए प्रेरित करने वाले कुलपति का पद पर बने रहना विश्वविद्यालय और समाज के लिए खतरनाक है। युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल सिंह और जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में दर्जनों युवा कांग्रेसियों ने ओलंदगंज में हस्ताक्षर अभियान चलाया। युवा नेताओं के इस आंदोलन के नागरिकों का भरपूर समर्थन मिला। दोपहर तक 600 से अधिक लोगों ने बैनर पर हस्ताक्षर करके कुलपति को बर्खास्त किये जाने की मांग की।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा कि जिस भारत के गांधी ने पूरी दुनिया को शांति और अहिंसा का सबक पढ़ाया उस देश में विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा हिंसा के लिए उकसाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे कुलपति को पद पर बने रहने का कोई हक नहीं। इस अवसर पर जय मंगल यादव, मोहम्मद साजिद मोनू, विशाल खत्री, सृजन सिंह, अभिषेक सिंह, सत्यम श्रीवास्तव, सिकंदर यादव, आनंद श्रीवास्तव, विशाल सेठ, विवेक यादव, पंकज मिश्रा सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।




Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534