Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। नगर के बीआरपी कालेज के मैदान में लगे पूर्वांचल स्वदेशी मेले में मंगलवार को नगरवासियों, ग्रामीणांचल से आये लोगों की भीड़ रही। एक-एक स्टाल पर जाकर लोगों अपने मनपसंद की चीजें खरीद रहे है। वहीं बच्चे भी खिलौनों आदि की दुकान पर पहुंच रहे है। एक ही छत के नीचे अलग-अलग प्रकार की चीजें मिलने से यह मेला लोगों को खूब भा रहा है। दोपहर बाद से ही महिलाएं, बच्चें और नगरवासी परिवार के साथ पहुंच जा रहे है।
मेला निदेशक सुशील उपाध्याय ने बताया कि लुधियाना काटन शोक्स, हनीवेल्स, इलेक्ट्रिक तंदूर, पीलकुवा हैण्डलूम, बैडशीट, चंदेरी ड्रेस मटेरियल, राजस्थानी माउथ फेस्नर, राजस्थानी आचार, हर्बल आयुर्वेद, फिरोजाबाद बैंगल्स, राजस्थानी मोजरी, भदोही का कारपेट एक्सचेंज, बसंत हैण्ड प्रशर जूसर समेत सभी स्टालों पर अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है और लोग अपने मनपसंद की चीजें भी खरीद रहे है।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। नगर के बीआरपी कालेज के मैदान में लगे पूर्वांचल स्वदेशी मेले में मंगलवार को नगरवासियों, ग्रामीणांचल से आये लोगों की भीड़ रही। एक-एक स्टाल पर जाकर लोगों अपने मनपसंद की चीजें खरीद रहे है। वहीं बच्चे भी खिलौनों आदि की दुकान पर पहुंच रहे है। एक ही छत के नीचे अलग-अलग प्रकार की चीजें मिलने से यह मेला लोगों को खूब भा रहा है। दोपहर बाद से ही महिलाएं, बच्चें और नगरवासी परिवार के साथ पहुंच जा रहे है।
मेला निदेशक सुशील उपाध्याय ने बताया कि लुधियाना काटन शोक्स, हनीवेल्स, इलेक्ट्रिक तंदूर, पीलकुवा हैण्डलूम, बैडशीट, चंदेरी ड्रेस मटेरियल, राजस्थानी माउथ फेस्नर, राजस्थानी आचार, हर्बल आयुर्वेद, फिरोजाबाद बैंगल्स, राजस्थानी मोजरी, भदोही का कारपेट एक्सचेंज, बसंत हैण्ड प्रशर जूसर समेत सभी स्टालों पर अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है और लोग अपने मनपसंद की चीजें भी खरीद रहे है।
Tags
Jaunpur