Jaunpur Live :सीआरपीएफ के जवानों ने नगर में किया फ्लैग मार्च



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार की शाम 7 बजे प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय के नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च नगर के मुख्य चौराहे तिराहे से शुरु होकर मुख्य मार्ग से गुजरता हुआ नई बाजार तिराहे तक
गया वहां से सुजानगंज बाईपास रोड होते हुए थाने पर आकर समाप्त हुआ। प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आम जनता के मन से भय को दूर करने के लिए यह फ्लैग मार्च किया जा रहा है। फ्लैग मार्च में सीआरपीएफ के जवानों के अलावा स्थानीय थाने के सतहरिया चौकी प्रभारी देवेन्द्र दुबे एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।




और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534