Jaunpur Live :युवा कांग्रेसियों ने कुलपति को बर्खास्त करने की मांग को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति को बर्खास्त करने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा। संगठन के अध्यक्ष सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में बुधवार को एक बार फिर दर्जनों युवा कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। कलेक्ट्रेट परिसर में जुलूस निकाला, कुलपति के ख़िलाफ़ ज़ोरदार नारे लगाए और और कलेक्ट्रेट परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया।

गौरतलब हो कि गाजीपुर ज़िले के एक महाविद्यालय में छात्रों को सम्बोधित करते हुए कुलपति डॉ. प्रो. राजाराम ने कहा था कि किसी से झगड़ा हो तो रोते हुए मेरे पास मत आना। उसे मार कर आना। अगर हो सके तो उसका मर्डर करके आना जो होगा में देख लूँगा। कुलपति का यह भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और हर तरफ उनकी आलोचना होने लगी। उधर युवा कांग्रेस ने इस मुद्दे पर कुलपति की बर्खास्तगी की माँग को लेकर आंदोलन छेड़ दिया है। रविवार को जहां युवा कांग्रेसियों ने कुलपति का पुतला फूंका। वहीं सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। बुधवार को जुलूस निकाला और हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसमें दर्जनों से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर करके कुलपति को हटाने की मांग की। संगठन के अध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने कहा कि गांधी और बुद्ध के देश ने दुनिया को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया और इतने बड़े विश्वविद्यालय के कुलपति छात्रों को अपराधी, हत्यारा बनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। यह दुर्भाग्य पूर्ण ही नहीं बल्कि आपराधिक कृत्य है। ऐसे व्यक्ति को तत्काल पद से हटा कर उनके ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ अध्यक्ष जगत नारायण तिवारी, पूर्व अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, उदय प्रताप सिंह, रामकृष्ण पाठक, सुरेंद्र बहादुर सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, विरेंद्र श्रीवास्तव, आनंद मिश्रा, उमेश उपाध्याय, पूर्व महामंत्री ओमप्रकाश सिंह सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने राज्यपाल से हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से मांग किया कि कुलपति को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटाया जाए। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जय मंगल यादव, मोहम्मद साजिद, मोनू, कार्तिक सिंह, राजू गुप्ता, अवनी सिंह, सृजन सिंह, अभिषेक सिंह, सत्यम श्रीवास्तव, विवेक यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534