Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
ठण्ड में चोरों व लूटेरों की बल्ले बल्ले
केराकत, जौनपुर। इन दिनों चोरों की बल्ले—बल्ले चल रही है। चोरों का गिरोह काफी सक्रिय मालूम पड़ रहा है। जिससे चोरी की घटना को चोर बिन्दास अन्जाम देते जा रहे है। पुलिस के हर तरह से हो रही छानबीन भी चोरों के आगे फेल दिख रही है। देखा जाये तो तीन दिन के अन्दर चोरी व लूट की कई घटनाएं घटित हो चुकी है। जिससे क्षेत्र में आने जाने वालों में दहशत व्याप्त है। पहली चोरी की घटना 3 जनवरी की रात क्षेत्र के नरायनपुर निवासी बृजेश सिंह के केराने की दूकान के पीछे से सेंघ लगाकर किराने का लाखों का सामान चोरों ने पार कर दिया। 3 जनवरी की देर शाम क्षेत्र के चकरा गांव निवासी मोनू सेठ को अपने मारिकपुर दूकान से घर जाते समय क्षेत्र के कर्रा कालेज के पास बिहद्दर मार्ग पर बदमाशों द्वारा असलहा सटाते हुए आतंकित कर लाखों का नगद व अन्य सामान बदमाश लूट ले गये। 4 जनवरी को दोपहर में हौसला बुलन्द बदमाशों द्वारा क्षेत्र के चन्दवक बाजार के पुलिस पिकेट के पास से ही बोलेरो में रखा एक लाख 13 हजार सहित बोलेरो को पार कर दिया गया। 4 जनवरी की रात ही क्षेत्र के मुफ्तीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का माल पार कर दिया। इसके पहले भी और चोरी की घटना घटित हो चुकी है। 5 जनवरी शनिवार की देर रात्रि ओला गाड़ी ड्राइवर को क्षेत्र के हनुआडीह रेलवे क्रासिंग के पास मारकर घायल गाड़ी लेकर फरार हो गये। लगातार हो रही चोरी व लूट की घटनाओं से जहाँ पर चोरों व लुटेरों की बल्ले बल्ले चल रही है। वहीं पर क्षेत्र में दहशत ब्याप्त है। भुक्तभोगियों ने घटित हुई घटनाओं का पर्दाफाश करने की शासन से मांग किया है।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
ठण्ड में चोरों व लूटेरों की बल्ले बल्ले
केराकत, जौनपुर। इन दिनों चोरों की बल्ले—बल्ले चल रही है। चोरों का गिरोह काफी सक्रिय मालूम पड़ रहा है। जिससे चोरी की घटना को चोर बिन्दास अन्जाम देते जा रहे है। पुलिस के हर तरह से हो रही छानबीन भी चोरों के आगे फेल दिख रही है। देखा जाये तो तीन दिन के अन्दर चोरी व लूट की कई घटनाएं घटित हो चुकी है। जिससे क्षेत्र में आने जाने वालों में दहशत व्याप्त है। पहली चोरी की घटना 3 जनवरी की रात क्षेत्र के नरायनपुर निवासी बृजेश सिंह के केराने की दूकान के पीछे से सेंघ लगाकर किराने का लाखों का सामान चोरों ने पार कर दिया। 3 जनवरी की देर शाम क्षेत्र के चकरा गांव निवासी मोनू सेठ को अपने मारिकपुर दूकान से घर जाते समय क्षेत्र के कर्रा कालेज के पास बिहद्दर मार्ग पर बदमाशों द्वारा असलहा सटाते हुए आतंकित कर लाखों का नगद व अन्य सामान बदमाश लूट ले गये। 4 जनवरी को दोपहर में हौसला बुलन्द बदमाशों द्वारा क्षेत्र के चन्दवक बाजार के पुलिस पिकेट के पास से ही बोलेरो में रखा एक लाख 13 हजार सहित बोलेरो को पार कर दिया गया। 4 जनवरी की रात ही क्षेत्र के मुफ्तीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का माल पार कर दिया। इसके पहले भी और चोरी की घटना घटित हो चुकी है। 5 जनवरी शनिवार की देर रात्रि ओला गाड़ी ड्राइवर को क्षेत्र के हनुआडीह रेलवे क्रासिंग के पास मारकर घायल गाड़ी लेकर फरार हो गये। लगातार हो रही चोरी व लूट की घटनाओं से जहाँ पर चोरों व लुटेरों की बल्ले बल्ले चल रही है। वहीं पर क्षेत्र में दहशत ब्याप्त है। भुक्तभोगियों ने घटित हुई घटनाओं का पर्दाफाश करने की शासन से मांग किया है।
Tags
Jaunpur