Jaunpur Live :अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिये सत्ता का होना आवश्यकः डा. ईश्वर लाल यादव



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। समाजवादी शिक्षक सभा की बैठक महंथ श्री राम आसरे दास इण्टर कालेज मधुबन नगर लपरी के प्रांगण में हुई जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य मनीराम यादव ने किया। इस मौके पर सभा के जिलाध्यक्ष डा. ईश्वर लाल यादव ने कहा कि शिक्षित व संगठित बनकर अपने अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिये राजसत्ता को अपने पास रखना अति आवश्यक है, अन्यथा मिली सुविधाएं भी छीन ली जायेंगी। उन्होंने कहा कि दलित,
मुसलमान, पिछड़े सहित समाजवादी सोच वाले लोगों को साथ लेकर सपा को और मजबूत बनाना है। इसी को ध्यान में रखकर बीते 7 जनवरी से आगामी 20 नवम्बर तक सपा द्वारा सेक्टर व बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को गांव-गांव में भेजकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसी क्रम में जिला उपाध्यक्ष मो. शाहिद नईम, जिला प्रवक्ता लाल बहादुर यादव सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। बैठक का संचालन चन्द्रशेखर यादव ने किया। इस अवसर पर बृजलाल यादव, राजेन्द्र प्रसाद, कमल नयन, महेन्द्र प्रसाद, शिशिर यादव, प्रेमचन्द्र यादव प्रधान, दिनेश कुमार, रूद्र प्रताप यादव, छोटे लाल यादव, सहेन्द्र प्रताप सोनकर, कौशल यादव, राम सूरत हरिजन, बंशराज, नन्द लाल, ईश्वर चन्द्र यादव, राजेन्द्र प्रसाद यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534