Jaunpur Live :कैंसर व ह्रदय रोग के इलाज में नवीनतम टेक्नोलॉजी की उपयोगिता पर कार्यशाला आयोजित



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
कैंसर रोग अब असाध्य नहीं: डा. अंकिता सिंह पटेल
जौनपुर। नगर सिपाह स्थित होटल रिवर व्यू में एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी एवं इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में कैंसर रोग एवं ह्रदय रोग के इलाज में नवीनतम टेक्नोलॉजी के उपयोग पर कार्यशाला एवं सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के चिकित्सकों ने भाग लिया।
एपेक्स कैंसर रोग विभाग की निदेशक डा. अंकिता सिंह पटेल ने बताया कि कैंसर अब असाध्य नहीं है। शुरूआत में ही नवीनतम टेक्नोलॉजी के उपयोग से जांच कर इलाज करने पर कैंसर के मरीजों का सफल इलाज संभव है। एपेक्स के न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग के डा. राम सिंह मीना ने कैंसर एवं अन्य बीमारियों के इलाज में पेट
स्कैन एवं न्यूक्लियर मेडिसिन के उपयोग पर चर्चा की। एपेक्स हॉस्पिटल के मेडिकल आंकोलॉजिस्ट डा. अभिषेक सिंह ने मेडिकल आंकोलॉजी के माध्यम से कैंसर के इलाज पर प्रकाश डाला। एपेक्स हॉस्पिटल के सर्जिकल आंकोलॉजिस्ट डा. अनुरोग दीक्षित ने महिलाओं में होने वाले स्तन कैंसर के इलाज पर प्रकाश डाला। कार्डियक सर्जन डा. अमित श्रीवास्तव ने हृदय सर्जरी एवं हृदय रोग के इलाज में नवीनतम तकनीक के द्वारा हृदय रोगियों के सफल इलाज की जानकारी दी। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन जौनपुर के अध्यक्ष डा. एनके सिंह ने कहा कि एपेक्स की तरफ आयोजित यह कार्यशाला सराहनीय रहा। इसमें कैंसर रोग के निदान के लिए नवीनतम टेक्लोलॉजी के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन जौनपुर के अध्यक्ष डा. एनके सिंह और डा. एए जाफरी ने एपेक्स हास्पिटल से आए डाक्टरों के साथ दीप प्रज्ज्वलित किया। साथ ही अतिथि डाक्टरों को बुकें देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन एपेक्स मेडिकल एवं सोशल सर्विसेज विभाग के जनरल मैनेजर कमलेश कुमार सिंह ने किया।
इस मौके पर डा. क्षितिज शर्मा, डा. एके मौर्या, डा. आरके मौर्या, डा. आरपी यादव, डा. डीसी कुशवाहा, डा. एनके सिन्हा, डा. अरूण मिश्रा, डा. आरए मौर्या, डा. स्वतंत्र सिंह, डा. राजेश त्रिपाठी, डा. एसएन वर्मा, डा. मधुशारदा, डा. राजेंद्र बिंद, डा. राजेश त्रिपाठी, डा. श्वेता गुप्ता, डा. स्पृहा सिंह, डा. एमपी सिंह, डा. संजय सिंह, डा. आरपी बिन्द, डा. अजीत कपूर, डा. उत्तम गुप्ता, डा. जयेश सिंह आदि उपस्थित रहे। आभार सहायक मैनेजर बृकेश कुमार ने व्यक्त किया।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534