Jaunpur Live :जेपी सीमेन्ट ने जौनपुर के स्टाकिस्टों के साथ किया फिल्म प्रदर्शन



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सर्वाधिक लोकप्रिय के रूप में स्थापित हो गया जेपी सीमेण्टः एसकेपी गुप्त
जौनपुर। ग्राहक सेवा एवं व्यवसाय में पारिवारिक सहभागिता को अपनी बिक्री व्यवस्था को केन्द्र बिन्दु मानते हुये जय प्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (सीमेन्ट डिवीजन) द्वारा जौनपुर में सिम्बा फिल्म का प्रदर्शन किया गया जहां सहित सहित आस-पास क्षेत्र के 200 से अधिक विक्रेताओं शो को पूर्ण रूप से पारिवारिक कार्यक्रम का स्वरूप प्रदान किया। इस मौके पर कम्पनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेन्ट एसकेपी गुप्त ने सभी का स्वागत करते
हुये बताया कि सर्वोत्तम क्वालिटी एवं ग्राहक सेवा को सर्वाधिक महत्व देने से जेपी सीमेन्ट आज सर्वाधिक लोकप्रिय सीमेन्ट के रूप में स्थापित हो चुका है। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के चुर्क सीमेन्ट प्लाण्ट से जेपी सीमेन्ट ने सफलतापूर्वक उत्पादन शुरू कर दिया है। श्री गुप्त ने बताया कि जेपी सीमेन्ट व्यवसाय में पारिवारिक सहभागिता एवं वचनबद्धता को सशक्त बनाने के लिये पूरी तरह कटिबद्ध है। पूर्व में भी कम्पनी द्वारा सिनेमा प्रदर्शन, कवि सम्मेलन, जेपी परिवार मिलन समारोह, स्टाकिस्टों का सपरिवार देश-विदेश भ्रमण सहित अन्य कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया गया है। भविष्य में भी ऐसे अनेक पारिवारिक कार्यक्रम आयोजित करने की चरणबद्ध योजना है। अन्त में उन्होंने बताया कि कम्पनी द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विक्रेताओं की रोजमर्रा की व्यावसायिक वातावरण से अलग कर एक मनोरंजनयुक्त, पारिवारिक आयोजन का आनन्द दिलाना है। कम्पनी के सेल्स प्रमोटर विनोद गुप्ता ने समारोह में आये सभी का स्वागत करते हुये कहा कि कम्पनी आप जैसे लगनशील, कर्मठ एवं निष्ठावान विक्रेताओं की ऋणी है। इस अवसर पर तमाम सम्बन्धित लोगों की उपस्थिति रही।




और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534