Jaunpur Live :छह सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर है एलआईसी कर्मी



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। देशव्यापी कर्मचारी संघ के आह्वान पर स्थानीय एलआईसी व डाककर्मी अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल पर बैठे हैं। एलआईसी के वीडीआईईए के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार यादव, फेडरेशन के अध्यक्ष श्यामराज सिंह के सामूहिक अध्यक्षता में सभी कर्मचारी अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल पर बैठे हैं।
कर्मचारियों की मांग हैं कि एलआईसी में पुरानी गारंटीस पेंशन का एक और विकल्प दिया जाये। बढ़ती बेरोजगारी पर रोक लगायी जाय। एलआईसी में तीन व चार श्रेणी के कर्मचारियों की भर्ती तुरंत किया जाय।
असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का न्यूनतम वेतन 18 सौ रुपया प्रतिमाह किया जाय। किसानों के फसल के लागत मूल्य का 50 प्रतिशत बढ़ाकर एमएसपी किया जाय। लम्बित वेतन पुनर्निर्धारण किया जाय। इस मौके पर जितेंद्र कुमार यादव, श्याम राज सिंह, राकेश कुशवाहा, प्रेमचंद्र, संदीप सेठ, राजकुमार पाण्डेय, मुकेश बाल्मिकी, तेज बहादुर, पंकज गुप्ता, विजय कुमार, कैलाश नाथ मिश्रा आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
इसी क्रम में स्थानीय उपडाकघर पोस्ट मास्टर अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में कर्मचारियों ने उपरोक्त छह मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल पर बैठे हैं। जिसमें विनोद विश्वकर्मा, सुबोध यादव, उमेश गिरी, रामधनी यादव, सुरेश चंद्र शर्मा, हरिलाल यादव, रामचंद्र, राम सिंह आदि कर्मचारी मौजूद रहे।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534