Jaunpur Live :पूर्वांचल विश्वविद्यालय में युवा संकल्प सप्ताह का शुभारंभ



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में 12 जनवरी को आयोजित हो रहे युवा दिवस को मद्देनजर रखते हुए युवा कवि विशाल चौबे अज्ञात ने नितिन कुमार सहित सैकड़ों छात्रों के साथ मिलकर विश्वविद्यालय कैम्पस में युवा संकल्प सप्ताह नामक एक मुहीम शुरू की है। जिसमें कई संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और संकल्प पत्र भर अपने संकल्पों को पुन: याद कर उसके प्रति अटल अडिग रहने का निश्चय किया।
 इस मौके पर विशाल अज्ञात ने कहा कि कुलपति के अथक प्रयासों से ही विश्वविद्यालय में भव्य युवा दिवस
का आयोजन हो रहा है, जिसका मकसद मानसिक शारीरिक और आत्मिक योग से जीवन के उद्देश्य के प्रति सजग व् तत्पर रहना है। ऐसा ही प्रयास हम सबका है हम लोग हर एक कक्षा में जाकर युवाओं को उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करेंगे और साथ ही एक संकल्प पत्र भरवाएंगे जिससे उन्हें अपना संकल्प याद रहे, संकल्प विहीन युवा ही जीवन से विरक्त होने की कामना करता रहता है। युवाओं में यह कार्यक्रम एक अद्भुत परिवर्तन का काम करेगा और इसी मकसद से ये अभियान शुरू किया गया है। कार्यक्रम में मार्गदर्शक की भूमिका में रहे नितिन जी ने कहा कि भारत युवाओं का देश है, युवा शक्ति ही राष्ट्र की शक्ति होती है, युवाओं का लक्ष्य न निर्धारित कर पाना ही उनके हताशा का सबसे बड़ा कारण होता है, हम सब मिलकर इस कार्यक्रम के माध्यम से हर एक छात्र-छात्रा से उन्हें कर्तव्यों और राष्ट्र के प्रति जागरुक करके युवा शक्ति को जागृत करने का काम करेंगे। इस मौके पर इंजीनियरिंग विभाग के छात्र विकास सिंह ने कहा कि ये अभियान हम सबमें एक नई ऊर्जा का संचार करेगा, नितीश सिंह ने कहा कि हमारे संकल्पों को याद कराने का ये मुहिम हमारे भविष्य को अलग दिशा देगा। प्रतीक मिश्र ने कहा कि अभियान का मकसद प्रत्येक छात्र के हित में है और हमारा प्रयास सार्थक परिणाम देगा। इस मौके पर विकास सिंह, विवेक सिंह, साहिल, शशांक यादव, हर्षित सिंह, सूर्यकांत अस्थाना, शशांक सिंह, मयंक सिंह, शाहरुख, रोहित सिंह आदि सहित सभी संस्थानों सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534