Jaunpur Live :पुस्तकों के अध्ययन से मिलता है ज्ञान : सुचिता



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
एसएम पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ पुस्तक एवं बाल मेला
मछलीशहर, जौनपुर। देश एवं समाज को उच्चकोटि का बनाने के लिए देश के हर व्यक्ति को शिक्षित होना पड़ेगा। जिस दिन हमारे देश के सभी लोग शिक्षित हो जाएंगे उसी दिन से हमारा समाज की सोच बदल जाएगी और लोग देश एवं समाज के तरक्की के लिए चिंतन एवं मनन कर देश को दुनिया में नए शिखर पर पहुंचने के लिए अग्रसर होंगे। यह बातें नगर के सुजानगंज चौराहे पर स्थित मानिकचंद्र धर्मार्थ ट्रस्ट के तत्वावधान में एसएम पब्लिक स्कूल में विद्यालय प्रशासन द्वारा आयोजित पुस्तक और बाल मेले के उद्घाटन करते हुए महिला चिकित्सक डॉ. सुचिता गुप्ता ने कही।

उन्होंने बच्चों को सीख देते हुए कहा कि आप सभी को सदैव पुस्तकों के अध्ययन कर उससे मिलने वाले ज्ञान को समाज के सभी लोगों तक पहुंचाये। इस दौरान इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रो. डॉ. रमा गुप्ता ने बच्चों को सीख देते हुए कहा कि यदि आप लोग लगन एवं मेहनत से अपने जीवन का 25 वर्ष शिक्षा के लिए दे देते है तो आगे चलकर कुछ बनकर अपना जीवन सुखमय से व्यतीत कर सकते है क्योंकि जो भी छात्र इन 25 वर्षों में मेहनत से पढ़ता तो सफलता उसकी कदम चुम लेतीं है और डॉ. इंजीनियर, आईएएस, आईपीएस, पीसीएस एवं पीपीएस सहित तमाम क्षेत्रों में जा सकते है। छात्राओं में जोश भरते हुए कहा कि महिलाएं दुनिया के हर क्षेत्र में अपना झंडा ऊंचाकर ख्याति प्राप्त कर रही है उसका अनुसरण कर आप लोग आगे बढ़े। इस दौरान बच्चों ने पुस्तकों एवं स्वादिष्ट व्यंजनों का स्टाल लगाकर लोगों का दिल जीत लिया। बाल मेला के दौरान बच्चों द्वारा लगाये गये क्राफ्ट के सामानों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बनी रही। कार्यक्रम के समापन के बाद लकी ड्रा निकालकर बच्चों को सम्मानित किया गया। पुस्तक एवं बाल मेले में आये हुए अभिभावकों एवं नगर के गणमान्य व्यक्तियों का प्रधानाचार्या साधना गुप्ता ने स्वागत करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप लोगों को पुस्तकों के अध्ययन करने की आदत डालनी चाहिए क्योंकि इससे ज्ञान मिलता है और ज्ञानी की सर्वत्र पूजा होती है। इस दौरान एसपी यादव, नाजिया फिरदोस, करिश्मा फिरदोस, पूजा जायसवाल, शिल्पा विश्वकर्मा, चाँदनी, जहरा, सीमा अंसारी, सदफ अंसारी, मंटसा एवं तहरीम सहित सभी अध्यापक मौजूद रहे।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534