Jaunpur Live :अपात्र परिवारों को कई योजनाओं का लाभ, पात्र दर-दर भटकने को मजबूर



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
प्रधान व ब्लाक कर्मचारियों की मनमानी का आरोप
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र एक ग्राम पंचायत निवासी एक पीडि़त परिवार ने ग्राम प्रधान व ब्लाक कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए खंड विकास अधिकारी सतीश चंद पाण्डेय को प्रार्थना पत्र देकर जांच की मांग किया। पीडि़त ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान पति और ब्लाक कर्मचारियों की मिली भगत से अपात्र परिवार को तीन-तीन शौचालय और पशुशाला सेट दिए जा रहे है। वहीं पात्र परिवार से एक शौचालय पर दो हजार रुपये की मांग की जा रही है। धन न दे पाने की वजह से उन्हें सरकार की सभी योजनाओं से वंचित किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के रामनगर उपधान निवासी रामसिंह ने शुक्रवार खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान निर्मला देवी के पति सुरेंद्र सरोज गांव में अपात्रों के घर रिबोर के नाम पर नई इंडिया मार्का हैंड पम्प लगा दिये है जबकि जिनके घर हैण्ड पम्प व रिबोर की जरुरत है वे अछूते है और लिखित आरोप लगाया कि शौचालय, राशन कार्ड, आवास, गौशाला के नाम पर ब्लाक कर्मचारियों की मिलीभगत से गरीबों के धन को बंदरबाट कर रहे है और आरोप लगाया कि ब्लाक कर्मचारियों से जनसूचना अधिकार अधिनियम की सूचना मांगने पर भी नहीं दी जा रही है कई माह से दौड़ा रहे है। प्रधानपति सुरेंद्र सरोज ने कहा कि गलत आरोप लगा रहे है। इस सम्बंध में बीडीओ सतीश चंद पाण्डेय ने कहा कि मामले की शिकायत मिली है जांच कर कार्रवाई होगी।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534