Jaunpur Live :समाजवादी पार्टी ने चौपाल लगाकर केन्द्र व प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों पर किया हमला



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। समाजवादी पार्टी केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आयोजित समाजवादी विकास विजन व सामाजिक न्याय यात्रा के छठवें दिन यात्रा शहर के उमरपुर वार्ड में पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रवण जायसवाल व वरिष्ठ सपा नेता विष्णु प्रताप सिंह के संयुक्त अगुवाई में वार्ड के होली चाइल्ड स्कूल पर गोष्ठी चौपाल द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत किया गया। समाजवादी कारवां वार्ड के तमाम मोहल्लो व गलियों में होते हुये सर्व समाज के लोगों तक पार्टी की नीतियों व उक्त कार्यक्रम के मूल मकसद को पहुंचाने का काम किया।

श्रवण जायसवाल ने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देकर देश व प्रदेश में सरकार बनाने वाली भाजपा ने वादा खिलाफी कर देश के गरीबों किसानों व नौजवानों दलित वर्ग तथा पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ धोखा किया है। विशेषकर दलित वर्ग के लोग अपने को ठगा महसूस कर रहे है।

सपा नेता विष्णु प्रताप सिंह ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्ष केन्द्र सरकार व लगभग दो वर्ष राज्य सरकार के बीतने को है लेकिन विकास के कोई कार्य दिखाई नही दे रहे है भाजपा राज में देश की शिक्षण संस्थानों, मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेजों में युजीसी के रोस्टर के बदलाव के कारण आरक्षित पदों पर सामान्य वर्ग के लोगों को नौकरी दी गई। पिछड़े व दलित वर्ग के लोग नौकरी पाने से वंचित है। संवैधानिक संस्थाओं के निजीकरण तथा शिक्षा को महंगा करके गरीबों पिछड़ों और दलितों को शिक्षा पाने से रोकने का काम किया गया। आम आदमी की जरूरतें रोजी रोटी व सुरक्षा को ध्यान में नहीं रखा गया वहीं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का नारा भी झूठा साबित हुआ है कारण की मौजूदा सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं है। आये दिन बलत्कार की घटनाएं सुनने को मिल रही है।

इस कार्यक्रम मनोज मौर्या, कृष्ण कुमार यादव, रंजीत सोनकर, इरफान मंसूरी, गुड्डू सोनकर, प्रदीप श्रीवास्तव, जीतेन्द्र यादव, गुड्डू यादव, दिनेश यादव, गुरफान मंसूरी, जिशान खान, रिजवान मंसूरी, राजेश सोनकर, इंद्रेश सोनकर, चंदन सोनकर, राजेन्द्र सोनकर, मोनू सोनकर, दरबारी सोनकर, इस्लाम मंसूरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534