Jaunpur Live :जिले को कैंसर मुक्त करने का बीणा हम सब के कंधों पर : बृजेश सिंह प्रिंसू



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
कैंसर जागरूकता अभियान से जुड़कर गौरवान्वित हूं : ज्ञान प्रकाश सिंह
जन—गण—मन संस्था समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में जुटी है : विजय सिंह
जौनपुर। सामाजिक संस्था जन—गण—मन द्वारा कैंसर जागरूकता अभियान का शुभारम्भ रविवार को नगर पालिका मैदान से मुख्य अतिथि एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू व अन्य अतिथिगण ने किया। साथ ही महिला समिति का शपथ ग्रहण समारोह भी हुआ। अतिथियों द्वारा गरीब बेसहारा लोगों को कम्बल वितरण भी संस्था द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बृजेश सिंह प्रिंसू, विशिष्ठ अतिथि विजय सिंह उद्योगपति मुम्बई व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ज्ञान प्रकाश सिंह समाजसेवी ने शांति का प्रतीक कबूतर को आसमान में उड़ाकर किया। महिला समिति के अध्यक्ष के तौर पर देवेन्द्र कौर व उनकी टीम की महासचिव विजय लक्ष्मी यादव सहित अन्य महिलाओं को शपथ दिलाया गया।

मुख्य अतिथि बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा कि जन—गण—मन संस्था विगत 13 वर्षों से समाज की मुख्यधारा से जुड़कर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है जिसमें नशा उन्मूलन बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण हत्या, एड्स आतंकवाद निवारण सहित गरीबों को रोटी मुहैया कराने के लिए रोटी बैंक का संचालन करती चली आई। गरीबों को कम्बल वितरण करने के साथ कैंसर जागरूकता अभियान की शुरूआत की जो काबिले तारीफ है।

विशिष्ट तिथि उद्योगपति विजय सिंह ने कहा कि इस संस्था से जुड़कर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। जिस तरह से समाज में फैली बुराइयों को दूर करने का बीणा उठाया है हम सब उनके साथ है खासकर जिले को दोहरा मुक्त करके कैंसर के मुंह पर करारा तमाचा देने की जो शुरूआत हुई है वो काबिले तारीफ है।

अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि इस संस्था से जुड़कर मुझे भी समाज की सेवा करने का मौका जो मिला है उसे मैं भूला नहीं सकता जिले की माटी का लाल होने के नाते मेरा यह कर्तव्य बनता है कि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी की रोकथाम के लिए जन आंदोलन की शुरूआत जो आज हुई है मैं भी साथ निकल पड़ा हूं।

इसके पूर्व संस्था अध्यक्ष असलम शेर खान, महासचिव संजीव यादव, संयोजक संजय अस्थाना ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर शाहीद मंसूरी, संजय जाडवानी, दानिश बख्शी, विशाल जी खत्री, सरदार मनमोहन सिंह, विवेक सेठी, लाडले जैदी, नवीन सिंह बसगोती, अरशद कुरैशी, पवन मोदनवाल, समीर असलम, शकील मुमताज, दिलीप विश्वकर्मा, रत्ना सेठी, रूबी साहू, तसलीम जैदी, संस्थापक अध्यक्ष सोना बैंकर, सरला महेश्वरी, डा. तसनीम फातमा, सारिका सोनी, शमा फातमा, ज्योति सिंह, कुमारी शालू सिंह, पूनम श्रीवास्तव, ताबिश अख्तर, शमशेर कुरैशी सहित लोग मौजूद रहे। आभार अध्यक्ष असलम शेरखान व उनकी कमेटी ने प्रकट किया।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534