Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। वाराणसी स्वर्णकार मंडल के तत्वाधान में स्वर्णकार समाज मण्डल केराकत के कार्यकारिणी का गठन मंगलवार को सरायबीरु स्थित राही काम्प्लेक्स में किया गया जिसमें सर्वसम्मति से महासचिव विनोद कुमार सेठ, संगठन के प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा, महामंत्री आनंद कुमार सेठ विक्की, कोषाध्यक्ष अशर्फी सेठ भानु, राकेश सेठ मल्लू, वरिष्ठ उपाध्याय बबलू सेठ प्रीत, उपाध्यक्ष पद विनय सेठ, संतोष सेठ पप्पू, मानिक चंद सेठ, सुनील सेठ पुल्लू, मंत्री पद- कृष्णासेठ कुन्दन, अखिलेश सेठ, त्रिभुवन सेठ, गुड्डू सेठ, अशोक सेठ, रिंकू सेठ, धनंजय सेठ, आनंद सेठ, संगठन मंत्री की जिम्मेदारी सतीश सेठ, अजय सेठ, विजयसेठ, पप्पू सेठ कृष्णा, मीडिया प्रभारी रंजीत सेठ सोनू, दीपक सेठ, सूचना प्रसारण मंत्री राजेश सेठ चालू, गोपाल सेठ, आशीष सेठ मुन्नू, अमित सेठ राही, विधिक सलाहकार में डॉ. राजेश वर्मा, डॉ. रजनीश वर्मा, कार्यकारिणी में मुन्ना सेठ कृष्णा, राजेंद्र सेठ, सतनारायण सेठ कुत्तू, युवा वालिंटियर में किशन सेठ, अमित सेठ टारजन, निशांत सेठ गोलू, आनंद सेठ, चंदन सेठ, पंकज सेठ, रवि सेठ, मनीष सेठ को लिया गया। कार्यकारिणी गठित होने पर संरक्षक कमेटी प्रेमचंद्र सेठ, नारायण सेठ राही, राजकुमार सेठ और साहब लाल सेठ ने सभी पदाधिकारियों को बहुत बधाई दी। अध्यक्ष प्रभाकर वर्मा राजू ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Tags
Jaunpur