Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। नगर के महतवाना मोहल्ला स्थित सिन्हा रोड पर 50 मीटर के अंदर लगे बिजली के तीन जर्जर खंभे गिरने के कगार पर है। सघन बस्ती के बीच लगे ये खंभे अगर चलती लाइन के दौरान गिरे तो नगर में बडा हादसा होना तय है।
बताते हैं कि कई वर्ष पुराने इन जर्जर खंभों को बदलने की मांग मोहल्ले के लोग दो तीन साल से कर रहे है लेकिन विभाग मूकदर्शक बनकर बैठा है। शायद किसी बड़ी अनहोनी घटना होने का इंतजार कर रहा है। नीचे से पूरी तरह से गल चुके इन खंभों को गिरने से बचाने की कोशिश दो वर्ष पूर्व विभाग ने लोहे के एंगल लगाकर की है लेकिन भारी भरकम इन खंभो का वजन उठाने में नीचे की तरफ लगाये गये एंगल नाकाफी है। एक खंभा तो आधे से ज्यादा झुककर सड़क के बीचोबीच लटक रहा है। इस कारण बिजली के तार अब दर्जनों घरों की छतों से छू रहे है। नगर के अनुराग सिन्हा, जुम्मन, मोईद, श्याम लाल विश्वकर्मा, मोहम्मद अली आदि लोगों ने कहा कि खंभे इतने ज्यादा जर्जर हो चुके है कि कभी भी गिर सकते है जिससे होने वाली जनहानि की पूरी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी जो बार-बार कहने के बावजूद खंभों को नहीं बदल रहा है।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। नगर के महतवाना मोहल्ला स्थित सिन्हा रोड पर 50 मीटर के अंदर लगे बिजली के तीन जर्जर खंभे गिरने के कगार पर है। सघन बस्ती के बीच लगे ये खंभे अगर चलती लाइन के दौरान गिरे तो नगर में बडा हादसा होना तय है।
बताते हैं कि कई वर्ष पुराने इन जर्जर खंभों को बदलने की मांग मोहल्ले के लोग दो तीन साल से कर रहे है लेकिन विभाग मूकदर्शक बनकर बैठा है। शायद किसी बड़ी अनहोनी घटना होने का इंतजार कर रहा है। नीचे से पूरी तरह से गल चुके इन खंभों को गिरने से बचाने की कोशिश दो वर्ष पूर्व विभाग ने लोहे के एंगल लगाकर की है लेकिन भारी भरकम इन खंभो का वजन उठाने में नीचे की तरफ लगाये गये एंगल नाकाफी है। एक खंभा तो आधे से ज्यादा झुककर सड़क के बीचोबीच लटक रहा है। इस कारण बिजली के तार अब दर्जनों घरों की छतों से छू रहे है। नगर के अनुराग सिन्हा, जुम्मन, मोईद, श्याम लाल विश्वकर्मा, मोहम्मद अली आदि लोगों ने कहा कि खंभे इतने ज्यादा जर्जर हो चुके है कि कभी भी गिर सकते है जिससे होने वाली जनहानि की पूरी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी जो बार-बार कहने के बावजूद खंभों को नहीं बदल रहा है।
Tags
Jaunpur