Jaunpur Live :जौनपुर की प्रतिभाएं देश में नाम रौशन करें : फैसल हसन तबरेज



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं : सै. शहंशाह आब्दी
एकल डांस प्रतियोगिता में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति
जौनपुर। नगर के बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान में चल रहे पूर्वांचल स्वदेशी मेला स्वदेशी स्वरोजगार जागरुकता अभियान के तहत बेस्ट ऑफ इण्डिया एक्सपो द्वारा सांस्कृतिक प्रतियोगिता के दूसरे दिन एकल डांस प्रतियोगिता का आयोजन सायं 4 बजे से 6 बजे तक हुआ। विभिन्न विद्यालयों से आये बच्चों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश संयोजक फैसल हसन तबरेज ने कहा कि जनपद की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय सहारा व स्वदेशी पूर्वांचल मेले के माध्यम से जो मंच मिला है इससे छिपी हुई प्रतिभाएं भी निखरकर आ रही है। जनपद की प्रतिभाएं देश में नाम रौशन करें जो आज बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी है बड़े मंच से कम नहीं था।
विशिष्ट अतिथि युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने कहा कि जिले में अनेक प्रतिभाएं है और राष्ट्रीय सहारा ने जो प्रयास किया है वह सराहनीय है। अध्यक्षता कर रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश सचिव सै. शहंशाह आब्दी ने कहा कि आज जिस तरह से बच्चों ने अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया उससे यह साबित हुआ कि हमारे यहां प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, ये बच्चे आगे चलकर देश का भविष्य
बनेंगे न सिर्फ प्रदेश का बल्कि देश का नाम भी रौशन करेंगे। वहीं कांग्रेस अनुसूचित प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पंकज सोनकर ने भी कार्यक्रम की सराहना की। वहीं सद्दाम शमसाद ने भी कार्यक्रम के आयोजकों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर सभासद अबुजर शेख, रामावतार सेठ सोनू, कलेंदर बिंद, सरवर अहमद एडवोकेट, जिला महासचिव आजम जैदी, रिजवान हैदर राजा, सलमान हैदर, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मो. साकिब, राज एडवोकेट, सब्बल अंसारी, शशांक सोनकर, सागर सोनकर, फहीम जावेद सहित अन्य लोग मौजूद रहे। मेला प्रबंधक सुशील उपाध्याय, अफरोज कमर, अनिल उपाध्याय, हसैनन कमर दीपू ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मेला प्रबंधक सुशील उपाध्याय ने बताया कि अंतिम चार दिन 80 प्रतिशत तक गर्म कपड़ों पर छूट दी जा रही है साथ ही अन्य आकर्षक सामानों पर भी 50 प्रतिशत से ज्यादा छूट की घोषणा हो चुकी है।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534