Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
ईओ संग एसडीएम ने गोशाला का किया निरीक्षण
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सराययुसुफ गांव में स्थित गोशाला का ईओ संग एसडीएम ने निरीक्षण करते हुए इसकी जानकारी प्राप्त की। बताते हैं कि गुरुवार को डीएम द्वारा तहसील मुआयना के दौरान नगर एवं गांव घूम रहे छुट्टा पशुओं ध्यान आकृष्ट कराने के बाद डीएम ने बताया कि सिरकोनी में जल्द ही गोशाला बनेगा। इस दौरान नगर के सीमावर्ती गांव सराययुसुफ गांव में वर्षों पुराना एक गोशाला होने की जानकारी जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी को दी गई। जिसके बाद उन्होंने उपजिलाधिकारी जेएन सचान को निर्देश दिए कि ईओ को लेकर मौके का निरीक्षण करने के बाद तत्काल गोशाला ठीक कराएं। गुरुवार को देर शाम एसडीएम जेएन सचान एवं अधिशासी अधिकारी धीरज कुमार सिंह, नगर पंचायत कर्मचारी मुस्ताक खां के साथ गोशाला पहुंचकर निरीक्षण करते हुए स्थानीय लोगों से गोशाला के बाबत अन्य जानकारी हासिल किये। इस दौरौन एसडीएम ने ईओ से बातचीत करते हुए कहा कि इसे गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही शुरु कर दीजिए ताकि जल्द से जल्द पशुओं के लिए आशियाना बनाया जा सके।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
ईओ संग एसडीएम ने गोशाला का किया निरीक्षण
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सराययुसुफ गांव में स्थित गोशाला का ईओ संग एसडीएम ने निरीक्षण करते हुए इसकी जानकारी प्राप्त की। बताते हैं कि गुरुवार को डीएम द्वारा तहसील मुआयना के दौरान नगर एवं गांव घूम रहे छुट्टा पशुओं ध्यान आकृष्ट कराने के बाद डीएम ने बताया कि सिरकोनी में जल्द ही गोशाला बनेगा। इस दौरान नगर के सीमावर्ती गांव सराययुसुफ गांव में वर्षों पुराना एक गोशाला होने की जानकारी जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी को दी गई। जिसके बाद उन्होंने उपजिलाधिकारी जेएन सचान को निर्देश दिए कि ईओ को लेकर मौके का निरीक्षण करने के बाद तत्काल गोशाला ठीक कराएं। गुरुवार को देर शाम एसडीएम जेएन सचान एवं अधिशासी अधिकारी धीरज कुमार सिंह, नगर पंचायत कर्मचारी मुस्ताक खां के साथ गोशाला पहुंचकर निरीक्षण करते हुए स्थानीय लोगों से गोशाला के बाबत अन्य जानकारी हासिल किये। इस दौरौन एसडीएम ने ईओ से बातचीत करते हुए कहा कि इसे गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही शुरु कर दीजिए ताकि जल्द से जल्द पशुओं के लिए आशियाना बनाया जा सके।
Tags
Jaunpur