Jaunpur Live :सावित्री बाई फूले की जयंती पर डीडीएस में हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। नगर के उर्दू बाजार में स्थित डीडीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के बैनर तले सावित्री बाई फूले की जयंती पर संस्था में वाद-विवाद प्रतियोगिता (अंग्रेजी) का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में द स्टार्स ऑफ डीडीएस व द सुपर स्ट्राइकर ऑफ डीडीएस ने प्रतिभाग लिया। प्रतियोगिता का विषय शिक्षा व मानव के मूलभूत अधिकार वर्सेज धन व आधुनिक समाज में जीने के मूल था। दु सुपर स्ट्राइकर्स ऑफ डीडीएस के सदस्यों ने
उत्कृष्ट प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम कर लिया। टीम में आयुष यादव कैप्टन को प्रथम, ताहिर शेख को द्वितीय, शहबाज, फिरदौस, प्रदीप, हिमांशु को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। संस्था संचालिका आरती सिंह ने बच्चों को सावित्री बाई फूले के द्वारा समाज में दिये गये अद्वितीय उपहार व शिक्षा के प्रति जागरुकता के बारे में बताया। साथ ही बच्चों को उनके पद चिन्हों पर चलने की सलाह दी। कहा कि जाति, धर्म, लिंग भेद, ऊंच-नीच के रिवाज संसार में हमें पीछे धकेलते है इसलिए हमें इन चीजों से किसी भी प्रकार का सरोकार नहीं रखना चाहिए। इस मौके पर दिलरु बा परवीन, कार्यक्रम आयोजक महरु बा परवीन, प्रियांशु मौर्या, सूरज कुमार, सचिन सोनकर, सपन भारती मौजूद रहे।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534