Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सिकरारा, जौनपुर। जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर लालाबाजार में रविवार की भोर में अनियंत्रित ट्रक एक पान की गुमटी को रौंदते हुए पीछे बरामदे में सो रहे एक वृद्ध को टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। दुर्घटना में दुकानदार का लगभग 50 हजार का नुकसान बताया जा रहा है। ट्रक का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
कसनही गांव निवासी शिवधनी यादव का लालाबाजार में गुमटी में पान की दुकान है। रोज की तरह वह रविवार
को भी रात आठ बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। गुमटी के पीछे ही पक्के दुकान की टीन शेड में उनके पिता हीरालाल यादव तख्ते पर सो रहे थे। रात लगभग 3 बजे शिवगुलामगंज की तरफ से आ रही एक ट्रक जौनपुर की तरफ मुड़ी और अनियंत्रित होकर उनके पान की दुकान को रौंदते हुए पीछे सो रहे उनके पिता की तख्ते में जाकर टक्कर मार दी। जिससे उन्हें हल्की चोटें आई। उनका निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। इस मौके पर पहुंची पुलिस क्रेन के माध्यम से ट्रक को बाहर निकालकर थाने ले आयी।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सिकरारा, जौनपुर। जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर लालाबाजार में रविवार की भोर में अनियंत्रित ट्रक एक पान की गुमटी को रौंदते हुए पीछे बरामदे में सो रहे एक वृद्ध को टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। दुर्घटना में दुकानदार का लगभग 50 हजार का नुकसान बताया जा रहा है। ट्रक का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
कसनही गांव निवासी शिवधनी यादव का लालाबाजार में गुमटी में पान की दुकान है। रोज की तरह वह रविवार
को भी रात आठ बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। गुमटी के पीछे ही पक्के दुकान की टीन शेड में उनके पिता हीरालाल यादव तख्ते पर सो रहे थे। रात लगभग 3 बजे शिवगुलामगंज की तरफ से आ रही एक ट्रक जौनपुर की तरफ मुड़ी और अनियंत्रित होकर उनके पान की दुकान को रौंदते हुए पीछे सो रहे उनके पिता की तख्ते में जाकर टक्कर मार दी। जिससे उन्हें हल्की चोटें आई। उनका निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। इस मौके पर पहुंची पुलिस क्रेन के माध्यम से ट्रक को बाहर निकालकर थाने ले आयी।
Tags
Jaunpur