Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
आधा दर्जन से अधिक प्रधानाध्यापकों को मिला प्रोजेक्टर
बदलापुर, जौनपुर। महराजगंज विकास खण्ड का पहला स्मार्ट क्लास। आदर्श प्रधानाध्यापक केशव सिंह के सकारात्मक सोच का परिणाम है। उनके प्रयास से जिले के उन विद्यालयों की श्रेणी में अभिनव आदर्श प्रावि डोमपुर भी आ गया जहां नई तकनीकि विद्या से रोचक शिक्षण कार्य होगा। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेंद्र सिंह ने अपने हाथों से स्मार्ट क्लास संचालित करने के लिए प्रोजेक्टर प्रदान किये।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि जनपद के प्रत्येक ब्लाक में कम से कम 50 प्रोजेक्टर वाले विद्यालय हो जहां बच्चों को नई-नई तकनीकों के द्वारा उनके ज्ञान में वृद्धि की जा सके। हमारे परिषदीय विद्यालयों में भी आधुनिक तकनीक के द्वारा बच्चों को शिक्षा दी जाये जिसकी शुरुआत हो चुकी है। केशव सिंह ने कहा कि अब अभिनव आदर्श प्रावि डोमपुर-महराजगंज जनपद के बच्चे भी स्मार्ट क्लास के माध्यम से नवीन शैक्षिक जानकारियां प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
बीएसए ने आधा दर्जन से अधिक प्रधानाध्यापकों को प्रोजेक्टर दिया जिनमें प्रा.वि. चकताली सिरकोनी, प्रा.वि. बांसबारी, प्रा. वि. पुरानी बाजार बदलापुर, प्रा. वि. चौकीपुर धर्मापुर, प्रा.वि.बारा शाहगंज, प्रा. वि. बेलौना बरसठी व खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव सिकरारा के मार्गदर्शन में चार नये विद्यालय स्मार्ट क्लास हुए प्रा. वि. शाहापुर, प्रा.वि. लखेसर, प्रा. वि. खपरहां, प्रा.वि. भुइला आदि शामिल है। इस अवसर पर जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुरेश पाण्डेय, बसंत शुक्ला खण्ड शिक्षा अधिकारी महराजगंज, मिशन टीम के शिवम सिंह, डॉ. उषा सिंह, डॉ. विभा शुक्ला, राजेश उपाध्याय, ममता, आरती साहू, वीरेंद्र यादव, ज्योति आदि उपस्थित रहे। टीम मिशन के द्वारा डॉ. राजेंद्र सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बुके देकर सम्मानित किया गया।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
आधा दर्जन से अधिक प्रधानाध्यापकों को मिला प्रोजेक्टर
बदलापुर, जौनपुर। महराजगंज विकास खण्ड का पहला स्मार्ट क्लास। आदर्श प्रधानाध्यापक केशव सिंह के सकारात्मक सोच का परिणाम है। उनके प्रयास से जिले के उन विद्यालयों की श्रेणी में अभिनव आदर्श प्रावि डोमपुर भी आ गया जहां नई तकनीकि विद्या से रोचक शिक्षण कार्य होगा। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेंद्र सिंह ने अपने हाथों से स्मार्ट क्लास संचालित करने के लिए प्रोजेक्टर प्रदान किये।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि जनपद के प्रत्येक ब्लाक में कम से कम 50 प्रोजेक्टर वाले विद्यालय हो जहां बच्चों को नई-नई तकनीकों के द्वारा उनके ज्ञान में वृद्धि की जा सके। हमारे परिषदीय विद्यालयों में भी आधुनिक तकनीक के द्वारा बच्चों को शिक्षा दी जाये जिसकी शुरुआत हो चुकी है। केशव सिंह ने कहा कि अब अभिनव आदर्श प्रावि डोमपुर-महराजगंज जनपद के बच्चे भी स्मार्ट क्लास के माध्यम से नवीन शैक्षिक जानकारियां प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
बीएसए ने आधा दर्जन से अधिक प्रधानाध्यापकों को प्रोजेक्टर दिया जिनमें प्रा.वि. चकताली सिरकोनी, प्रा.वि. बांसबारी, प्रा. वि. पुरानी बाजार बदलापुर, प्रा. वि. चौकीपुर धर्मापुर, प्रा.वि.बारा शाहगंज, प्रा. वि. बेलौना बरसठी व खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव सिकरारा के मार्गदर्शन में चार नये विद्यालय स्मार्ट क्लास हुए प्रा. वि. शाहापुर, प्रा.वि. लखेसर, प्रा. वि. खपरहां, प्रा.वि. भुइला आदि शामिल है। इस अवसर पर जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुरेश पाण्डेय, बसंत शुक्ला खण्ड शिक्षा अधिकारी महराजगंज, मिशन टीम के शिवम सिंह, डॉ. उषा सिंह, डॉ. विभा शुक्ला, राजेश उपाध्याय, ममता, आरती साहू, वीरेंद्र यादव, ज्योति आदि उपस्थित रहे। टीम मिशन के द्वारा डॉ. राजेंद्र सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बुके देकर सम्मानित किया गया।
Tags
Jaunpur

