Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कुलपति राजाराम यादव के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्र रहे युवा कवि विशाल चौबे अज्ञात ने अपने कुलपति के द्वारा किये गए विकास कार्यों एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय में हुए ऐतिहासिक कार्यो पर आधारित स्वरचित एक कविता उनके चित्र सहित उपहार स्वरूप देकर कुलपति जी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर विशाल अज्ञात ने कहा कि विश्वविद्यालय का छात्र रहने के दौरान बहुत सी कठिनाइयों पर अपने सीनियर छात्र नितिन कुमार सहित अन्य छात्रों को अनशन प्रदर्शन करते देखता रहता था, जो की यहाँ भी साथ में हमारे उपस्थित है, जब स्वयं सीनियर बनने का मौका मिला तो वहीं सारी समस्याएं पुनः सामने आने लगी लेकिन जब से विश्वविद्यालय में राजा राम यादव का कार्यकाल देखा हूं, हृदय बेहद प्रसन्न रहता है। अब विश्वविद्यालय अपनी लगभग सारी समस्याओ से उबर चुका है। आज पूर्वांचल विश्वविद्यालय की ख्याति खेल से लगायत शिक्षा तक चहुओर फ़ैल रही है। विश्वविद्यालय की शिथिल गति में आकस्मिक परिवर्तन कुलपति के कठिन परिश्रम का परिणाम है, यह कविता हमारे विश्वविद्यालय परिवार की तरफ से कुलपति के लिए एक छोटा सा उपहार है। साथ ही साथ युवा दिवस आयोजन करने हेतु कुलपति को हृदय से धन्यवाद है।
इस मौके पर उपस्थित नितिन कुमार ने कहा कि आज का विश्वविद्यालय देखकर गर्व होता है वर्तमान कुलपति पर। विश्वविद्यालय आज अपने मनचाहे शिखर पर है, और इसका पूरा श्रेय कुलपति को ही जाता है। विशाल को धन्यवाद है जो इसने अच्छी रचना कुलपति के लिए लिख हम सब की तरफ से भेंट की है। इस मौके पर वित्ताधिकारी एमके सिंह, रजिस्ट्रार सुजीत जायसवाल, डॉ मनोज मिश्र, डॉ अनुराग मिश्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कुलपति राजाराम यादव के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्र रहे युवा कवि विशाल चौबे अज्ञात ने अपने कुलपति के द्वारा किये गए विकास कार्यों एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय में हुए ऐतिहासिक कार्यो पर आधारित स्वरचित एक कविता उनके चित्र सहित उपहार स्वरूप देकर कुलपति जी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर विशाल अज्ञात ने कहा कि विश्वविद्यालय का छात्र रहने के दौरान बहुत सी कठिनाइयों पर अपने सीनियर छात्र नितिन कुमार सहित अन्य छात्रों को अनशन प्रदर्शन करते देखता रहता था, जो की यहाँ भी साथ में हमारे उपस्थित है, जब स्वयं सीनियर बनने का मौका मिला तो वहीं सारी समस्याएं पुनः सामने आने लगी लेकिन जब से विश्वविद्यालय में राजा राम यादव का कार्यकाल देखा हूं, हृदय बेहद प्रसन्न रहता है। अब विश्वविद्यालय अपनी लगभग सारी समस्याओ से उबर चुका है। आज पूर्वांचल विश्वविद्यालय की ख्याति खेल से लगायत शिक्षा तक चहुओर फ़ैल रही है। विश्वविद्यालय की शिथिल गति में आकस्मिक परिवर्तन कुलपति के कठिन परिश्रम का परिणाम है, यह कविता हमारे विश्वविद्यालय परिवार की तरफ से कुलपति के लिए एक छोटा सा उपहार है। साथ ही साथ युवा दिवस आयोजन करने हेतु कुलपति को हृदय से धन्यवाद है।
इस मौके पर उपस्थित नितिन कुमार ने कहा कि आज का विश्वविद्यालय देखकर गर्व होता है वर्तमान कुलपति पर। विश्वविद्यालय आज अपने मनचाहे शिखर पर है, और इसका पूरा श्रेय कुलपति को ही जाता है। विशाल को धन्यवाद है जो इसने अच्छी रचना कुलपति के लिए लिख हम सब की तरफ से भेंट की है। इस मौके पर वित्ताधिकारी एमके सिंह, रजिस्ट्रार सुजीत जायसवाल, डॉ मनोज मिश्र, डॉ अनुराग मिश्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur