Jaunpur Live :समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निकाली सामाजिक न्याय यात्रा



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार कटघरा मोहल्ला सहित तमाम गलियों, तिराहों चौराहों पर सपा नेता श्रवण जायसवाल की अगुवाई में समाजवादी विकास विजन एवं सामाजिक न्याय यात्रा के आयोजन की शुरुआत किया गया। जिसमें न्याय यात्रा दलितों और पिछड़ों के बीच जाकर हैण्डबिल के माध्यम से यह बताने का काम किया कि समाजवादी पार्टी की पूर्व की सरकार व उस समय के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जो जनकल्याणकारी काम किये थे और जो उस समाजवादी सरकार में सामाजिक समरसता दिखाई देती थी आज की मौजूदा सरकार में नहीं है। वर्तमान की सरकार चाहे वह केंद्र की सरकार हो अथवा प्रदेश की
सरकार केवल धार्मिक उन्माद फैलाने का काम कर रहीं है। इन सरकारों का विकास व रोजगार से दूर-दूर तक का कोई नाता तक नहीं है और तो और इस सरकार ने पिछड़ों को पिछड़ों से दलितों से दलितों को लड़ाने का काम किया है और इनके आका आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण की समीक्षा की बात करते रहे है लेकिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इनकी समाज विरोधी मानसिकता को सफल नहीं होने देंगे। मौजूदा सरकार ने विरोधी दलों के कार्यकर्ता व नेताओं को सरकारी मसीनरी का दुरुपयोग करके डराने का काम कर रही है लेकिन हम इस गिदड़भभकी से डरने वाले नहीं है। इस सामाजिक न्याय यात्रा को निरन्तर आगे बढ़ाते हुये हम प्रत्येक वार्डों में व गांव चौपालों तक जाएंगे ताकि सरकार की पोल खोल सके। इस कार्यक्रम में मौजूद रहे लोगों में राकेश जायसवाल, मनोज मौर्या, विकास यादव सभासद, कृष्ण कुमार यादव सभासद, छात्रनेता राकेश यादव, संदीप गौतम, धर्मेन्द्र गौतम, राम आसरे गौतम, हीरालाल गौंड, राम अवतार सोनकर, पप्पू सोनकर, जुम्मन अंसारी, अभिषेक जायसवाल, तबरेज अहमद अंसारी, शिव शंकर यादव, राजेश यादव सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534