Jaunpur Live :दूसरे दिन भी जारी रहा पीयू के छात्रों का संकल्प अभियान



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में आयोजित युवा दिवस के मद्देनजर चलाया जा रहा युवा संकल्प अभियान की टीम दूसरे दिन संयोजक युवा विशाल चौबे अज्ञात और नितिन कुमार के साथ विश्वविद्यालय परिसर के संस्थान बीए, एलएलबी एवं गुलाबी देवी महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच जाकर उन्हें अपने संकल्प के प्रति दृढ़ता के साथ संकल्पित होने का आह्वान किया और संकल्प पत्र वितरित किया।


इस मौके पर युवा कवि विशाल अज्ञात ने कहा कि विद्यार्थी अपने संजोये संकल्पों के साथ नकारात्मकता को अनदेखा कर लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े, और साथ ही साथ देश की युवा शक्ति को अपनी ऊर्जा समर्पित कर अपने कुल के साथ विश्वविद्यालय व कुलपति के सपनों को साकार करें। मार्गदर्शक कि भूमिका निभा रहे नितिन ने कहा कि युवाओं को युवा आदर्श विवेकानन्द जी से प्रेरणा लेते हुए जीवन को आकर्षक और विशेष बनाना चाहिए और एक बार अवश्य स्वामी जी को जानने और समझने के लिए उनकी पुस्तक का अध्ययन करना चाहिए। इस मौके पर अंकित यादव, शिवम तिवारी, पवन नागवंशी, शशांक यादव, अभिषेक त्रिपाठी, विकास सिंह, प्रदीप कुमार, नितीश सिंह सहित सैकड़ों छात्रों ने संकल्प अभियान में भाग लिया।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534