Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। जे0सी0आई0 जौनपुर चेतना द्वारा लोहड़ी का उत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। संस्थाध्यक्ष जेसी कल्पना केसरवानी ने बताया कि पांरपरिक तौर पर लोहड़ी की फसल की बुआई और उसकी कटाई से जुड़ा एक विशेष त्योहार है। इस दिन अलाव जलाकर उसके इर्द—गिर्द भाँगड़ा करके हमने आने वाले पीढ़ियों के बच्चों को लोहड़ी की कहानी सुनाकर उनके बीच रेवड़ी तथा गट्टा बाँटा।
सचिव जेसी मधु गुप्ता ने बताया कि 1666 में आज के दिन जन्मे थे गुरु गोविन्द सिंह जो कि खालसा पथ के संस्थापक थे। जोन लेडी डायरेक्टर जेसी चारु शर्मा ने बताया कि इस वर्ष संस्था द्वारा पुरानी संस्कृति को जीवित
रखने के उद्देश्य से हमने यूनाईटेड ड्रीम्स इंवेट कम्पनी के रौनक, अमित द्वारा लोहड़ी थीम के माहौल में उपस्थित सभी सदस्यों को पंजाब की याद दिलाई।
जेजे विंग कोआर्डिनेटर संगीता सेठ द्वारा जेजे अध्यक्ष यशिता तथा सचिव अर्किष सेठ द्वारा बच्चों को पतंग परेती बांटी गई तथा गेम्स कराये गये।
कार्यक्रम में नीतू गुप्ता, मेघना रस्तोगी, दीप्ति बैकर, डाली गुप्ता, ऋचा गुप्ता, सुधा, सोना बैकर अंजू पाठक, अंजू जायसवाल, सोनी, इन्द्रा, ममता गुप्ता, सरिका सेठ, श्रेया अग्रवाल, शालिनी सिंह, ज्योति रस्तोगी, एकता, निकिता, अभिलाषा, सरिता, किरन, मीरा, विभा, अलका, आदि उपस्थित रहें। कोषाध्यक्ष रीता कश्यप द्वारा डीआई सनम डान्स ग्रुप को धन्यवाद दिया गया।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। जे0सी0आई0 जौनपुर चेतना द्वारा लोहड़ी का उत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। संस्थाध्यक्ष जेसी कल्पना केसरवानी ने बताया कि पांरपरिक तौर पर लोहड़ी की फसल की बुआई और उसकी कटाई से जुड़ा एक विशेष त्योहार है। इस दिन अलाव जलाकर उसके इर्द—गिर्द भाँगड़ा करके हमने आने वाले पीढ़ियों के बच्चों को लोहड़ी की कहानी सुनाकर उनके बीच रेवड़ी तथा गट्टा बाँटा।
सचिव जेसी मधु गुप्ता ने बताया कि 1666 में आज के दिन जन्मे थे गुरु गोविन्द सिंह जो कि खालसा पथ के संस्थापक थे। जोन लेडी डायरेक्टर जेसी चारु शर्मा ने बताया कि इस वर्ष संस्था द्वारा पुरानी संस्कृति को जीवित
रखने के उद्देश्य से हमने यूनाईटेड ड्रीम्स इंवेट कम्पनी के रौनक, अमित द्वारा लोहड़ी थीम के माहौल में उपस्थित सभी सदस्यों को पंजाब की याद दिलाई।
जेजे विंग कोआर्डिनेटर संगीता सेठ द्वारा जेजे अध्यक्ष यशिता तथा सचिव अर्किष सेठ द्वारा बच्चों को पतंग परेती बांटी गई तथा गेम्स कराये गये।
कार्यक्रम में नीतू गुप्ता, मेघना रस्तोगी, दीप्ति बैकर, डाली गुप्ता, ऋचा गुप्ता, सुधा, सोना बैकर अंजू पाठक, अंजू जायसवाल, सोनी, इन्द्रा, ममता गुप्ता, सरिका सेठ, श्रेया अग्रवाल, शालिनी सिंह, ज्योति रस्तोगी, एकता, निकिता, अभिलाषा, सरिता, किरन, मीरा, विभा, अलका, आदि उपस्थित रहें। कोषाध्यक्ष रीता कश्यप द्वारा डीआई सनम डान्स ग्रुप को धन्यवाद दिया गया।
Tags
Jaunpur