Jaunpur Live :ज़रूरतमंदों को खाद्य सामग्री, कम्बल भेंट कर मनाया मकर संक्रांति का पर्व



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। सामाजिक संस्था माँ फाउंडेशन ने कन्हईपुर स्थित कार्यालय पर संक्रांति का पर्व धूम धाम से मनाया। संस्था द्वारा क्षेत्र के ज़रूरतमंद लोगों को चिन्हित कर कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया जहां गोष्ठी के उपरांत अतिथियों द्वारा खाद्य सामग्री व कम्बल भेंट किया गया। नर की सेवा ही नारायण की सच्ची सेवा है, इस शीतलहर के मौसम में कम्बल भेंट व संक्राति के अवसर पर संक्रांति से संबंधित खाद्य सामग्रियों का ज़रूरतमंदों को भेंट बेहद पुनीत कार्य है, ईश्वर की सच्ची सेवा यही है। यह बातें कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. अनिल कुमार पांडेय ने कहीं।
विशिष्ट अतिथि समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि मानव का परम धर्म मानवता है ऐसे में संस्था द्वारा संक्रांति के अवसर पर सर्वधर्म की महिलाओं में इस प्रकार की वस्तुएं भेंट कर पर्व को मनाने का तरीका ही असल मायनों में सही है, स्वागतयोग्य है।

विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अपने त्योहारों को इस प्रकार से मनाने से समाज मे आपसी भाईचारे की भावना और मजबूत होगी। साथ ही आपसी प्रेम व सौहार्द और बढ़ेगा। संस्था के सलाहकार अपना दल (एस) के प्रदेश सचिव पप्पू माली ने कहा कि सही सोच वही है जो समाजोत्थान के लिए हो असली ज़िन्दगी वही जो दूसरों की सेवा के काम आए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था के संरक्षक नेहरू बालोद्यान स्कूल समूह के प्रबंधक निदेशक डॉ. सीडी सिंह ने एक-दूसरे का सहयोग करने से ही समाज व जीवन आगे बढ़ेगा इसलिए हम सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में ज़रूरतमंद लोगों को यथासंभव मदत करनी चाहिए। अतिथियों का स्वागत ग्राम प्रधान मुन्नीलाल सोनकर, नरेंद्र सिंह, केके मोदनवाल, सुनील शाव, संतोष सिंह ने माल्यार्पण कर किया। संचालन संस्थाध्यक्ष दीपक सिंह ने, आभार विपुल चौबे व सतेंद्र सोनकर ने व्यक्त किया। इस अवसर पर शैलेन्द्र सिंह, तेजबहादुर सिंह, टीडी चौकी इंचार्ज विनोद सिंह, आलोक सिंह, हरिश्चन्द्र मौर्य, अरुण सिंह, अरविंद सिंह, संजय सिंह, पीयूष, अतुल, शिशु, मिथिलेश, रत्तीलाल, चन्दन, कांताप्रसाद सहित अन्य उपस्थित रहे।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534