Jaunpur Live :फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने रैम्प पर बिखेरे जलवे



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। नगर के बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान में चल रहे पूर्वांचल स्वदेशी मेला स्वदेशी स्वरोजगार जागरुकता अभियान के तहत बेस्ट ऑफ इण्डिया एक्सपो द्वारा सांस्कृतिक प्रतियोगिता के पाँचवें और अंतिम दिन फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों से आये बच्चों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति पेश की।

मुख्य अतिथि सखी फाउण्डेशन के अध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में उत्साह बढ़ता है और उनका हुनर दुनिया के सामने आता है। इन्हें सही मंच और बढ़ावा देने की जरुरत है। विशिष्ट अतिथि
आजमगढ़ में तैनात विपणन अधिकारी अनिल गुप्ता ने भी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों की प्रशंसा की। फ्रेंड्स डांस ट्रस्ट के सदस्य सलमान शेख ने अतिथियों के साथ मिलकर बच्चों के निर्णायक नम्बर दिये। 15 जनवरी को समापन समारोह में सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। मेला प्रभारी सुशील उपाध्याय, कार्यक्रम संयोजक राहुल प्रजापति ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534