Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
ईओ ने नगर में कराया प्रचार, पशुओं को घर में रखे लोग
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर में नगर पंचायत द्वारा पिछले दो दिनों से प्रचार कराकर नगरवासियों को अपने पशुओं को छुट्टा छोड़ने के बजाय घर में रखे जाने की अपील की जा रही है। इस दौरान लोगों को यह भी संदेश दिया जा रहा है यदि लोग अपने पशुओं को छुट्टा छोड़ते है तो उसे उठाकर गोशाला में भेजवा दिया जाएगा। इसके जिम्मेदार पशु स्वामी स्वयम होंगे। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आये दिन आवागमन करने वालों के साथ—साथ किसानों का सर दर्द बने छुट्टा पशुओं के खिलाफ प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी क्रम में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी धीरज कुमार सिंह ने नगर में पिछले दो दिनों से सड़क एवं गली—गली में गाड़ी से प्रचार करवाकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि नगरवासी अपने पशुओं को घर पर ही बाध कर ही रखें। उन्होंने आने अपील में यह भी प्रचार करा रहे हैं कि यदि कोई पशु स्वामी अपने पशुओं को छुट्टा छोड़ते हैं तो उसे नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा उठवाकर गोशाला में भेजवा दिया जाएगा।इसके बाद कोई भी सुनवाई नहीं होगी और पशु स्वामी इसके स्वयम उत्तरदायी होंगे।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
ईओ ने नगर में कराया प्रचार, पशुओं को घर में रखे लोग
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर में नगर पंचायत द्वारा पिछले दो दिनों से प्रचार कराकर नगरवासियों को अपने पशुओं को छुट्टा छोड़ने के बजाय घर में रखे जाने की अपील की जा रही है। इस दौरान लोगों को यह भी संदेश दिया जा रहा है यदि लोग अपने पशुओं को छुट्टा छोड़ते है तो उसे उठाकर गोशाला में भेजवा दिया जाएगा। इसके जिम्मेदार पशु स्वामी स्वयम होंगे। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आये दिन आवागमन करने वालों के साथ—साथ किसानों का सर दर्द बने छुट्टा पशुओं के खिलाफ प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी क्रम में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी धीरज कुमार सिंह ने नगर में पिछले दो दिनों से सड़क एवं गली—गली में गाड़ी से प्रचार करवाकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि नगरवासी अपने पशुओं को घर पर ही बाध कर ही रखें। उन्होंने आने अपील में यह भी प्रचार करा रहे हैं कि यदि कोई पशु स्वामी अपने पशुओं को छुट्टा छोड़ते हैं तो उसे नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा उठवाकर गोशाला में भेजवा दिया जाएगा।इसके बाद कोई भी सुनवाई नहीं होगी और पशु स्वामी इसके स्वयम उत्तरदायी होंगे।
Tags
Jaunpur