Jaunpur Live :शिया कॉलेज में हुआ संगोष्ठी का आयोजन



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। शिया कॉलेज में व्यवहारिक "मनोविज्ञान के उभरते क्षेत्र एवं रोजगार के अवसर" विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफ़ेसर  डॉ जान्हवी श्रीवास्तव ने व्यवहारिक मनोविज्ञान के सम्बंध में बताते हुए कहा कि व्यवहारिक मनोविज्ञान में क्लीनिकल साइकोलॉजी और इंडस्ट्रियल साइकोलॉजी में स्पेशलाइजेशन कराता है जिससे स्कूलों में काउंसलर बनने के अपार अवसर मिल सकते हैं।


डॉ. अन्नू त्यागी ने बताया कि क्लीनिकल साइकोलॉजी में स्पेशलाइजेशन होने पर हॉस्पिटल में जॉब  अच्छी सैलरी के साथ मिल सकता है। डॉ मनोज पाण्डेय ने इंडस्ट्रियल साइकोलॉजी में मनोवैज्ञानिक पद पर साथ ही साथ डीआरडीओ में आर्मी में एयरफोर्स में जॉब की तमाम संभावनाएं उपलब्ध है। इस अवसर पर शिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सादिक रिज़वी, डॉ. एलपी मौर्या, डॉ. अवधेश कुमार, डॉ. संजय, डॉ. तसनीम फात्मा, डॉ. अर्चना सिंह आदि उपस्थित रहीं।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534