Jaunpur Live :शिक्षित समाज से ही देश के बेहतर भविष्य की परिकल्पना की जा सकती है : सीमा द्विवेदी



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
रंगारंग कार्यक्रम के साथ न्यू शक्ति आफ कालेज का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। शिक्षित समाज से ही देश के बेहतर भविष्य की परिकल्पना की जा सकती है। बगैर शिक्षा के कोई भी उन्नति नहीं कर सकता। न्यू शक्ति आफ कालेज ने देश के भविष्य को तकनीकी शिक्षा देने में जिस तन्मयता के साथ जुड़ा है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम होगी। यह बातें रविवार को एक पैलेस में आयोजित न्यू शक्ति कालेज आफ आई टी एण्ड मैनेजमेंट के नौवें वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी ने अपने सम्बोधन में कही।

उन्होंने कहा कि यह कालेज अपने अल्प समय में ही जिस ऊंचाई पर पहुंचा है इसका मतलब है कि इस कालेज के संचालक जरूर लगन से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज की ओएचडी पूजा सिंह, लालसाहब सिंह, डॉ. अनिल तिवारी, डायरेक्टर राजन सिंह, शेखर पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती पूजन कर किया। इस अवसर पर छात्रा सृष्टि, रोहिनी, मंजरी ने सरस्वती वंदना पर नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आगाज किया। छात्रा आकांक्षा, फिजा, नेहा, स्वाती, अंतिमा, प्रियांसी, सौम्या, साक्षी, अंजली, दिव्या, माही, मंजरी ने गणेशा डांस पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कोरियोग्राफर पवन ग्रुप द्वारा हनुमान चालीसा, शिव तांडव नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को भक्ति मय बना दिया। देशभक्ति गीतों पर पवन ग्रुप डांसरों ने जमकर वाह वाहवाही लूटी। छात्र अंकुश पाण्डेय व शिवम तिवारी ने अपने हास्य एवं व्यंग से दर्शकों को लोट पोट कर दिया। संस्था के डायरेक्टर राजन सिंह एवं एचओडी पूजा सिंह ने कामन टेस्ट कम्पटीशन, डेमो इंटरव्यू, स्पोकेन की प्रतियोगिता में सफल होने वाले छात्र- छात्राओं विम्मी जायसवाल, शिवम तिवारी, आकांक्षा गुप्ता, काजल दूबे, जुफा अंसारी, अंकित मौर्या, प्रीती गुप्ता, सृष्टि तिवारी के साथ ही पूरे वर्ष में एक भी दिन कालेज मे अनुपस्थित नहीं रहने के लिए उरूज लारी को मेडल, शील्ड तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविंद साहू, पूर्व चेयरमैन कपिल मुनि, थाना प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय, मुंगराबादशाहपुर के पूर्व थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह, उदय सिंह, विमल प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी सतहरिया देवेन्द्र दूबे, पूर्व प्रधानाचार्य एमपी चौरसिया, लालसाहब सिंह, अनिल तिवारी ने अपने सम्बोधन में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुऐ उन्हें बधाई दी। समारोह का संचालन छात्रा जुफा, काजल, विम्मी, सृष्टि ने संयुक्त रूप में किया। इस अवसर  पर मुख्य रूप से वेद प्रकाश सिंह, आरपी सिंह, प्रभाकर द्विवेदी, तहसीमुल हक बन्ने भाई, प्रधानाचार्या राजबाला सिंह, प्रमोद दूबे, पिन्टू सिंह, रोहित सिंह, सुनील सिंह, सुरेन्द्र पाण्डेय, राकेश मिश्रा, अफजाल अहमद, फहीम अंसारी, राजकुमार गुप्ता, सुनील तिवारी सहित अन्य गण्यमान नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में कालेज के डायरेक्टर एवं ओएचडी पूजा सिंह ने आए हुए सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समारोह के समापन की घोषणा की।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534