Jaunpur Live :कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच की भ्रमण टीम जौनपुर पहुंची



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों ने टीम का किया जोरदार स्वागत
जौनपुर। कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयोजक इं. हरिकिशोर तिवारी जनजागरण कार्यक्रम के लिये प्रदेश भ्रमण टीम के साथ जनपद पहुंचे। यहां उन्होंने नगर के टीडीपीजी कालेज के सभागार में सभा करके पुरानी पेंशन बहाली के लिये मुख्यमंत्री द्वारा गठित समिति के साथ हुई बैठकों पर चर्चा किया। साथ ही श्री तिवारी ने बताया कि सरकार की नीति एवं नियत कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को हीला-हवाली कर लटकाना है। समस्या निराकरण के लिये गठित समिति में नामित अधिकांश नौकरशाह स्वयं उपस्थित न होकर अपने अधीनस्थ अधिकारियों को प्रतिभाग के लिये भेजते थे जिसका संगठन ने पुरजोर विरोध करके सरकार की निर्णायक इच्छाशक्ति पर संदेह व्यक्त करते हुये बैठक का बहिष्कार भी किया। संगठन के कड़े रूख पर समिति के सदस्य बैठक में आने पर पुरानी पेंशन बहाली के बिन्दु से इतर एनपीएस की कमियों पर चर्चा करके दूर करने का प्रस्ताव किया जिसका विरोध करके मात्र पुरानी पेंशन बहाली पर ही बात का प्रस्ताव संगठन स्तर पर किया गया। फलस्वरूप अभी तक संगठन की मांग पर समिति निर्णायक स्थिति में नहीं पहुंची। सरकार की नियत को देखते हुये प्रान्तीय स्तर पर पुनः संघर्ष का निर्णय लिया
गया जिसमें 21 जनवरी को प्रदेश के समस्त जनपद मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन के पश्चात 28 जनवरी को जनपद मुख्यालय पर मशाल जुलूस के माध्यम से विरोध किया जायेगा। साथ ही आंदोलन के अगले चरण में आगामी 6 फरवरी से एक सप्ताह तक हड़ताल किया जायेगा। फिर भी सरकार नहीं चेती तो हड़ताल को अनिश्चितकालीन हड़ताल में बदल दियाज जायेगा। अन्त में श्री तिवारी ने कर्मचारी शिक्षक अधिकारियों से घोषित कार्यक्रम को सफलता से चलाने का आह्वान किया। सभा की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला व संचालन संरक्षक सीबी सिंह ने किया। साथ ही राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष एवं मंच के संयोजक राकेश श्रीवास्तव ने समस्त आगंतुकों का स्वागत करते हुये संघर्ष के निर्धारित कार्यक्रम को जनपद में सफलता से चलाये जाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर डा. समर बहादुर सिंह पूविवि शिक्षक संघ, इं. बीएन सिंह महासचिव उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर संघ, प्रदीप सिंह प्रान्तीय मंत्री अटेवा, रामकृष्ण सिंह प्रान्तीय अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, चन्द्रशेखर सिंह, इं. अशोक कुमार, लल्लू सोनकर, महेन्द्र प्रसाद, सुशील उपाध्याय, इं. आरपी पाण्डेय, सरिता सिंह, शरद पटेल, अखिलेश सिंह, डा. प्रदीप कुमार, इं. केडी यादव, केके त्रिपाठी, राजेश सिंह, संदीप श्रीवास्तव, जय प्रकाश गुप्ता, सभाजीत यादव, मनीष सिंह, अश्वनी जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534