Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रिक्त चल रहे चिकित्सकों के पदों पर तैनाती की मांग को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रविवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य जया दूबे के नेतृत्व में सांकेतिक धरना देकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर राज्यपाल को नामित पांच सूत्रीय ज्ञापन चिकित्सा अधीक्षक को सौंपा गया।
धरना सभा को सम्बोधित करते हुए इन्द्रमणि दूबे ने कहा कि लगभग पाँच साल से इस सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर हड्डी रोग विशेषज्ञ, बाल रोग, जनरल सर्जन तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं हो सकी है। इसके अलावा लैब टेक्नीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन तथा रेडियो लाजिस्ट का भी पद रिक्त चल रहा है। जिसके चलते दूर—दराज से आए मरीजों को बेहतर उपचार मुहैया नहीं हो पा रहा है। मरीजों को उपचार हेतु जिला मुख्यालय या फिर शाहगंज जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि 15 दिनों के भीतर रिक्त पदों पर नियुक्ति न होने की दशा में धरना प्रदर्शन के साथ साथ आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। इस मौके पर प्रशान्त अग्रहरि, डा. रमेश विन्द, मनोज प्रजापति, पंकज शर्मा, नीलेश, शिव प्रसाद पाण्डेय, चन्द्रशेखर मौर्य आदि रहे।
Tags
Jaunpur