Jaunpur Live :प्राइवेट बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। भूखे भजन न होई न गोपाला... की कहावत पर बिजली विभाग बदलापुर के प्राइवेट कर्मचारियों ने पाँच माह से मानदेय बकाया को लेकर पावर हाउस राम जानकी पर शनिवार को सुबह से प्रदर्शन करते हुए कार्य का बहिष्कार किया। मौजूद कर्मचारियों के संघ नेता राजकुमार यादव ने कहा कि भीषण महंगाई में हम लोगों को समय से कभी भी मानदेय नहीं मिलता है, सामने मकर संक्रांति पर्व भी है, भीषण महंगाई में कैसे हम सभी भाई कार्य करें, इसकी लिखित शिकायत संबंधित एक्सीयन जौनपुर और एसडीओ को 4 जनवरी को पत्रक में दिया था लेकिन समस्याओं की अनदेखी किये जाने मजबूर होकर हमें कार्य का बहिष्कार करना पड़ा। ज्ञात हो कि लाइनमैनों के कार्य बहिष्कार के चलते सुबह से ही पाँच फीडरों की बिजली आपूर्ति बाधित रही। उन्होंने कहा कि कार्य का तब तक के लिए बहिष्कार चलता रहेगा। जब तक हम लोगों का मानदेय नहीं मिल जाता है। इनके कार्य बहिष्कार के चलते 188 गांव के लोग बिजली न मिलने से अंधेरे में रहेंगे। कर्मचारियों ने बताया कि ठेकेदार से बड़े अधिकारी कमीशन अधिक मांग रहे है इसलिए मानदेय देने में दिक्कतें आ रही है। जिसके चलते बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। इस मौके पर लाइनमैन पिंटू तिवारी, लालमणि, संजय, अखिलेश चंद्र, डब्लू यादव, दीपक, श्यामजीत, लक्ष्मी यादव, धर्मेंद्र, राहुल सहित अन्य रहे। इस सम्बंध में एसडीओ रंजीत कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कर्मचारियों से बात हो गयी है। शीघ्र ही मानदेय दिलाया जाएगा। बिजली आपूर्ति भी कुछ ही देर में बहाल हो रही है।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534