Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
बरसठी, जौनपुर। समाजवादी पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आयोजित समाजवादी विकास विजन व सामाजिक न्याय यात्रा समाजवादी अनुसूचित जाति/जनजाति/प्रकोष्ठ के प्रदेश के प्रदेश सचिव व प्रभारी वाराणसी मंडल मटरू राम सरोज के नेतृत्व में गोष्ठी का आयोजन कराया गया।
इसके पहले कार्यकर्ताओं ने घर—घर जाकर लोगों को पार्टी की नीतियों व यात्रा के मूल मकसद को पहुचाने का काम किया। प्रभारी मटरू राम सरोज ने कहा कि सब का साथ सबका विकास का नारा देकर देश व प्रदेश में सरकार बनाने वाली भाजपा की सरकार जनता के साथ वादा खिलाफी की है। वह देश के किसान, नौजवान, किसान दलित व पिछड़ा वर्ग के साथ धोखा की है। इस अवसर पर मछलीशहर विधानसभा के अध्यक्ष विजय सरोज, गामा सोनकर, दिलीप, राजेंद्र प्रसाद, उमाशंकर, रामआसरे, राधेश्याम प्रधान, रमाशंकर, घनश्याम, संतोष, तीर्थराज, श्यामा प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur