Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
विरोध करने पर भाई की पिटाई
एक सप्ताह बाद भी नहीं दर्ज हुई प्राथमिकी
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सैयद बाबा की मजार के पास कोचिंग से लौट रही छात्रा के साथ मनचलों ने छेड़खानी किया। छेड़खानी का विरोध करने पर भाई की पिटाई की गई। घटना के एक सप्ताह बाद भी प्राथमिकी न दर्ज होने पर एसडीएम जेएन सचान ने मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक को आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्जकर कार्रवाई का निर्देश दिया है।
बताते हैं कि कोतवाली क्षेत्र की कोढ़ा गांव निवासी एक इंटर की छात्रा कस्बे के रोडवेज के बगल एक कोचिंग सेंटर पर विद्यालय के बाद कम्प्यूटर की पढ़ाई भी करती है। छात्रा ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि आठ जनवरी को कोचिंग से अपने भाई आयुष के साथ साइकिल से घर वापस जा रही थी। जैसे ही सैयदबाबा मजार के पास पहुंची ही थी कि पुराफगुई गांव निवासी मुकेश, तिल्ली, नीरज, सुबोध, विकास, महादेव आदि साइकिल रोककर छेड़खानी करने लगे। विरोध करने पर भाई की पिटाई भी किये और जान से मारने की धमकी भी दिया। राहगीरों के बीच-बचाव के बाद जान बची और मनचले फरार हो गये। छात्रा का आरोप हैं कि कोतवाली में तहरीर देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके पूर्व भी मनचले कई दिनों से छात्रा से बराबर कोचिंग आते जाते छींटाकशी कर रहे थे।
Tags
Jaunpur
