Jaunpur Live :गरीबों की सेवा सबसे बङा पुनीत कार्य : राज्यमंत्री



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
लाडलेपुर में सैकड़ों लोगों को कंबल वितरित किया
गर्म कपडे पाकर चाहके ग्रामीण
जौनपुर। विकासखंड करंजाकला के लाड़लेपुर ग्राम पंचायत में  नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने  सैकड़ों महिलाओं पुरुषों को कंबल वितरित किया। ग्रामीण कंबल पाकर चहक उठे। कंबल वितरण समारोह के मुख्य अतिथि नगर विकास राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा गरीबों की सेवा करना सबसे बङा पुनीत कार्य है  वर्तमान प्रदेश सरकार गरीबों के लिए हर संभव प्रयास सहयोग कर रही है ।ठंडी को
देखते हुए  जरूरतमंदो को कंबल वितरित  कराने के साथ अलाव  चट्टी चौराहों पर जलवाने का काम कर रही है ।आने वाले दिनों में सरकार गरीबों को सस्ते दामों पर  कपड़े खाद्यान्न व घर भी उपलब्ध कराएगी। विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी मंगलेश दुबे ने कहा असहायों की मदद करना बड़ा धर्म है। और सरकार की जो भी योजनाएं चल रही है ।वह पिछड़े तबके के लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।  समारोह में लाडलेपुर, डेरायुसुफ, नदियापारे ;शिकारपुर, हल्दीपुर, समोपुर खुर्द, पाल्हामऊ , परसनी समेत दर्जनभर गांव के चार सौ लोगों कम्बल वितरित किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी राजकेशर पाल, जितेन्द्र सिंह झिनकू, प्रधान संघ के अध्यक्ष सुनील यादव मम्मन, पूर्व अध्यक्ष धीरेंद्र यादव गुड्डू, प्रतिनिधि अजय सिंह खर्चू  , शरद सिंह, परमानन्द मौर्य, राधे पाल, संजय पाठक, राजेश मौर्या, अतुल मिश्रा, रविन्द्र मिश्रा, संदीप सिंह, इन्द्राज पाल ,  विकाश, नगीना ,अशोक  मौजूद रहे।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534