Jaunpur Live :अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल की स्थापना, क्रियान्वयन संचालन एवं प्रबन्धन को लेकर बैठक



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी गौरव वर्मा की अध्यक्षता मेें अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल की स्थापना, क्रियान्वयन संचालन एवं प्रबन्धन के अनुश्रवणर्थ सम्बन्धी बैठक कलेक्टेªट सभागार में हुई। इस मौके पर निर्णय लिया गया कि प्रत्येक ब्लाक में तत्काल बेसहारा पशुओं के लिये एक-एक अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल जिला पंचायत, ग्राम पंचायत व मनरेगा द्वारा बनाये जायेंगे जिसमें बेसहारा पशुओं को रखा जायेगा। नगर विकास पंचायती राज विभाग एवं ग्राम्य विकास विभाग इन पशुओं के लिये चारे का प्रबन्ध करेगा। नेडा, नगर विकास पानी की व्यवस्था करेगा। प्रकाश की व्यवस्था नेडा, नगर विकास, ग्राम्य विकास एवं पंचायती विभाग के द्वारा किया जायेगा। पशुओं का रख-रखाव गृह विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, राजस्व एवं नगर विकास विभाग, चिकित्सा आदि की व्यवस्था पशुपालन विभाग द्वारा किया जायेगा। प्रभारी जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पशुपालक/कृषक अपने पशुओं को खुले में न छोड़ें, अन्यथा उनके खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राम आसरे सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. विरेन्द्र सिंह, सभी उपजिलाधिकारी, सिटी मजिस्टेªट सुरेन्द्र नाथ मिश्र, उपायुक्त मनरेगा कमलेश सोनी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534