Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मीरपुर गांव में बीती रात चोरों ने दर्जी की दुकान में ताला तोड़कर मशीन व सिलाई के लिए रखा कीमती कपड़ा चुरा ले गये। सुबह जब दर्जी दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा देख उसके होश उड़ गये। किसी अनहोनी को समझ अंदर जाकर देखा तो बिखरे कपड़ों को देख पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी हैं। थाना क्षेत्र के उमरी गांव में शोभनाथ प्रजापति की सिलाई मशीन की दुकान मीरपुर बाजार में है। बीती रात चोरों ने खिड़की तोड़ दुकान में घुस गये और दुकान के अंदर रखी दो सिलाई मशीन, 40 जोड़ी कपड़ा सहित अन्य कीमती सामान चुरा ले गये। भुक्तभोगी के अनुसार लगभग 30 हजार रुपये की चोरी हुई है। सूचना पर डायल सौ की पुलिस मौके पर पहुंच गयी।
Tags
Jaunpur