Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
दूसरा स्थान प्राप्त करने पर साथी खिलाडि़यों ने दी बधाई
जौनपुर। जापान कराटे डु केन्यु रियू उत्तर प्रदेश की बैठक जहांगीराबाद स्थित प्रदेश कार्यालय पर हुई जिसमें दिसम्बर में केरल के वायनाड जिले में हुई राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीत कर जिले का नाम रौशन करने वाली ब्लैक बेल्ट खिलाड़ी नीतू कौशल का स्वागत अभिनन्दन किया गया।
गौरतलब हो कि जिले के शाहगंज स्थित गोड़ीला गांव के साधारण परिवार की रहने वाली नीतू कौशल ने केरल के कल्पेट्टा (वायनाड) में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त करके जनपद का नाम सम्पूर्ण भारत में रौशन किया है।
शाहगंज के एक छोटे से गांव गोड़ीला की मूल निवासी नीतू कौशल जौनपुर शहर में रहकर बीएससी फाइनल की पढ़ाई करने के साथ-साथ कराते की प्रैक्टिस भी करती रही है। बेहद सीमित संसाधनों में तैयारी के साथ-साथ दादा पलकधारी की प्रेरणा से कराटे की विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज करने के साथ ही प्रशिक्षक संतोष सेठ की देख-रेख में नीतू ने दिसम्बर में केरल में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में 45 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफइनल में हरियाणा की खिलाड़ी को हराकर सिल्वर मैडल पर अपनी जीत दर्ज की। फाइनल में थोड़े से अंकों के अंतर से नीतू कौशल गोल्ड मैडल से चूक गयी। स्वागत करने वालों में ऑल इंडिया सीनियर वाईस प्रेसिडेंट सेंसई संतोष सेठ, सेंसेई सुरेंद्र यादव, मनीष कुमार, सेंसेई पेश, रानू यादव, उत्तर प्रदेश केन्यु रियू संघ के अध्यक्ष आनंद प्रेमघन सरोज, दिनेश सिंह, सेंसेई राजू पाल आदि रहे।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
दूसरा स्थान प्राप्त करने पर साथी खिलाडि़यों ने दी बधाई
जौनपुर। जापान कराटे डु केन्यु रियू उत्तर प्रदेश की बैठक जहांगीराबाद स्थित प्रदेश कार्यालय पर हुई जिसमें दिसम्बर में केरल के वायनाड जिले में हुई राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीत कर जिले का नाम रौशन करने वाली ब्लैक बेल्ट खिलाड़ी नीतू कौशल का स्वागत अभिनन्दन किया गया।
गौरतलब हो कि जिले के शाहगंज स्थित गोड़ीला गांव के साधारण परिवार की रहने वाली नीतू कौशल ने केरल के कल्पेट्टा (वायनाड) में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त करके जनपद का नाम सम्पूर्ण भारत में रौशन किया है।
शाहगंज के एक छोटे से गांव गोड़ीला की मूल निवासी नीतू कौशल जौनपुर शहर में रहकर बीएससी फाइनल की पढ़ाई करने के साथ-साथ कराते की प्रैक्टिस भी करती रही है। बेहद सीमित संसाधनों में तैयारी के साथ-साथ दादा पलकधारी की प्रेरणा से कराटे की विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज करने के साथ ही प्रशिक्षक संतोष सेठ की देख-रेख में नीतू ने दिसम्बर में केरल में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में 45 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफइनल में हरियाणा की खिलाड़ी को हराकर सिल्वर मैडल पर अपनी जीत दर्ज की। फाइनल में थोड़े से अंकों के अंतर से नीतू कौशल गोल्ड मैडल से चूक गयी। स्वागत करने वालों में ऑल इंडिया सीनियर वाईस प्रेसिडेंट सेंसई संतोष सेठ, सेंसेई सुरेंद्र यादव, मनीष कुमार, सेंसेई पेश, रानू यादव, उत्तर प्रदेश केन्यु रियू संघ के अध्यक्ष आनंद प्रेमघन सरोज, दिनेश सिंह, सेंसेई राजू पाल आदि रहे।
Tags
Jaunpur