Jaunpur Live : कुलपति के पक्ष में उतरे विश्वविद्यालय के छात्र, निकाली रैली



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
विरोधियों पर साजिश करने का लगाया आरोप
कुलपति की मंशा नेक छात्र हित में करते काम
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र छात्राएं कुलपति के पक्ष में उतर शान्ति रैली निकाली। उन्होंने विरोधियों पर साजिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कुलपति सदैव छात्र हित के लिए काम करते हैं। विरोधी उनके खिलाफ साजिश करना बंद करें। विश्वविद्यालय परिसर के इंजीनियरिंग, एमएससी, एमसीए, फार्मेसी व्यवसायिक पाठ्यक्रम समेत कई विभागों के छात्र एवं छात्राएं सुबह दस बजे परिसर में छात्र एवं छात्राएं एकजुट हो गए। हाथों में विरोधियों के खिलाफ लिखे गए स्लोगन, होर्डिंग, बैनर, पोस्टर लेकर कुलपति को बदनाम करने उनके खिलाफ साजिश रचने के विरोध में रैली निकालकर भ्रमण किया और कुलपति के पक्ष में नारेबाजी की।



पूर्वांचल ग्रामोदय समिति के समन्वयक शीलनिधि सिंह ने कहा कि कुलपति ने विश्वविद्यालय के सुविधाओं में क्रांतिकारी परिवर्तन किया है। साथ ही साथ छात्रों के भविष्य के लिए हर वो सुविधा उपलब्ध करवायी है जो पहले कभी नहीं मिला करती थी। विश्वविद्यालय हर क्षेत्र में अपनी उपयोगिता सिद्ध कर रहा है। इस मौके पर नितिन ने कहा कि ये युवाओं का समर्थन है और ये समर्थन उन विरोधियों के लिये है जो कुलपति के विकास कार्यों को उजाकर नहीं होने देना चाह रहे और लोगों का ध्यान गलत दिशा की ओर भटकाना चाह रहे है। विश्वविद्यालय के छात्र रहे युवा कवि विशाल अज्ञात ने कहा कि यशस्वी कुलपति छात्र—छत्राओं के बीच अनवरत ऊर्जा संचार के केंद्र रहे है, उनके खिलाफ हो रही फेसबुकिया साजिश सिर्फ और सिर्फ अपनी राजनीत चमकाने का हथकंडा मात्र है। इसी क्रम में सभी हॉस्टलों के वार्ड ब्वॉय महेंद्र यादव के नेतृत्व में इस प्रदर्शन में शामिल थे। इस दौरान, राजन गुप्ता, रवीश, विशाल सोनी, सुनील गुप्ता, सच्चिदानंद दुबे, रंजीत, लक्ष्मी नारायण, अजय, आयुष, प्रगति, मनीषा, मोहिनी, पूजा चौहान, भावना रघुवंशी, वैष्णवी, तृप्ति, समेत दर्जनों छात्र-छात्राऐ मौजूद रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534