Jaunpur Live :आधुनिक युग में कंप्यूटर का ज्ञान जरुरी : वेद प्रकाश



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
धूमधाम से मनाया गया न्यू शक्ति कालेज ऑफ आईटी एंड मैनेजमेन्ट का वार्षिकोत्सव
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। आज के इस आधुनिक युग में स्कूली शिक्षा के अलावा कंप्यूटर का ज्ञान अत्यंत ही आवश्यक है। यह बातें सुल्तानपुर शिक्षा संस्थान के प्रबंधक वेद प्रकाश सिंह ने नगर के पैलेस में रविवार को अपरान्ह आयोजित न्यू शक्ति कॉलेज ऑफ आईटी एंड मैनेजमेंट के वार्षिकोत्सव समारोह को बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहीं।
श्री सिंह ने कहा कि आज का जो आधुनिक युग चल रहा है उसमें छोटे से लेकर बड़ा से बड़ा कार्य बिना कंप्यूटर की मदद से नहीं किया जा सकता। किसी भी क्षेत्र में कंप्यूटर का कार्य और प्रयोग अनिवार्य सा होता जा रहा है ऐसी स्थिति में बिना कंप्यूटर के ज्ञान के हर प्रकार की शिक्षा बेकार साबित होगी।


संस्थान के निदेशक राजन सिंह द्वारा इस क्षेत्र में कंप्यूटर का जो यह संस्थान चलाया जा रहा है निश्चित ही इस क्षेत्र के युवाओं के लिए यह संस्थान मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदू इंटर कलेज के पूर्व प्रवक्ता लाल साहब सिंह तथा संचालन डायरेक्टर राजन सिंह ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने जहां एक तरफ कविता पाठकर बच्चों को एक संदेश दिया। वहीं कालेज के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों  की खूब बटोरी। कार्यक्रम को प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय, काशी विद्यापीठ के प्रोफेसर आरपी सिंह, सतहरिया चौकी प्रभारी देवेंद्र दुबे आदि ने भी संबोधित किया।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि वेद प्रकाश सिंह, चौकी प्रभारी देवेंद्र दुबे, लाल साहब सिंह व डायरेक्टर राजन सिंह ने संयुक्त रुप से सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिषेक शुक्ला, गंगेश सीमेंट के प्रबंधक अनिल चौबे, विंध्यवासिनी कोचिंग के डायरेक्टर अनिल तिवारी, माता प्रसाद चौरसिया प्रधानाचार्य, विजय दुबे कल्लू, गुरुकुल कालेज के प्रबंधक विशंभर दूबे, पूर्व पालिकाध्यक्ष कपिल मुनि, पालिकाध्यक्ष शिव गोविंद साहू, सार्वजनिक पीजी कालेज के प्रबंधक उदय सिंह रिंटी, हंसराज सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षण संस्थाओं के प्रबंधक, गणमान्य नागरिक एवं कलेज की समस्त छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे।



Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534


और नया पुराने