राज्यमंत्री ने विभिन्न परियोजनाओं का किया शिलान्यास
जौनपुर। राज्यमंत्री नगर विकास, अभाव सहायता एवं पुर्नवास उ0प्र0 गिरीश चंद्र यादव ने निरीक्षण भवन, लोक निर्माण विभाग जौनपुर में पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजनान्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
इस दौरान मंत्री ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगरीय सड़क योजना के अंतर्गत 34 कार्य स्वीकृत हुए थे जिनकी लागत लगभग 11 करोड़ रुपये है, जिसमें से शनिवार को 25 कार्ययोजनाओं का शुभारंभ किया गया है और उसमें कुछ 14वें वित्त आयोग के हैं। सात करोड़ रु पए से सड़कों एवं नाली का कार्य प्रारंभ हो गया है। आज विकास की दृष्टि से ग्राम एवं नगर क्षेत्र में कार्य हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी परियोजना मां चौकिया शीतला धाम के सुंदरीकरण का लगभग तीन करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। इस तरह कुल जो शासन से स्वीकृत योजना हुई है उसका कार्य किया जा रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगरीय सड़क योजना लगभग 14 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत हुई है और 14वें वित्त से 42 जगह हाईमास्क लाइट स्वीकृत किया गया है। शहर को अच्छा एवं सुसज्जित कैसे किया जाए इसके लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं शासन से स्वीकृति की जा रही है। डा. एपीजे अब्दुल कलाम सौर्य पूंज योजना के तहत भी यह शहर में स्वीकृत प्राप्त हुई। जौनपुर के विकास के लिए जहां भी जो भी आवश्यक होगा हम उसको स्वीकृत करायेंगे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती माया टण्डन ने कहा कि नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए कार्य चल रहा है। इस अवसर पर ईओ नगर पालिका कृष्णचन्द्र उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur
