जौनपुर। अपर जिला मजिस्टे्रट (वित्त एवं राजस्व) आरपी मिश्र ने बताया कि जनपद में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं 7 फरवरी से प्रारम्भ होकर आगामी 2 मार्च को समाप्त होंगी। यह परीक्षा जनपद के 255 परीक्षा केन्द्रों पर होगी जिसमें अत्यधिक संख्या में परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इसी मध्य सीबीएसई व पूर्वांचल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं होंगी। महाशिवरात्रि का पर्व 4 मार्च को पड़ रहा है जिसमें अत्यधिक संख्या में श्रद्धालु शिवमंदिरों पर जलाभिषेक करते हैं। जगह-जगह मेले आयोजित होते हैं जहां तमाम लोग आते हैं। इसी के ष्टिगत शान्ति व्यवस्था कायम रखा जाना आवश्यक है जिसको लेकर आगामी 5 मार्च तक जनपद में धारा 144 लागू कर दिया गया है जिसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय दण्ड विधान संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध मानते हुये कार्यवाही होगी।
Tags
Jaunpur