जामिया ईमानिया नासिरिया में जनाब फ़ातेमा ज़हरा (स.) की शहादत के सिलसिले से मजालिस का आयोजन 7, 8, 9 फ़रवरी 2019 से
जौनपुर। नगर के हमाम दरवाज़ा मोहल्ला में स्थित जामिया ईमानिया नासिरिया में रसूलल्लाह (स.अ.व.द्ध की इकलौती बेटी जनाब फ़ातेमा ज़हरा (स.) की शहादत पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय मजालिस का आयोजन 7,8,9 फ़रवरी 2019 को किया गया है। जिसमें देश के मशहूर उलेमा, ख़ुतबा व ज़केरीन भाग लेंगे। मजालिस का आयोजन इमामे जुमा व प्रिन्सिपल जामिया ईमानिया नासिरिया मौलाना महफ़ूज़ुल हसन ख़ाँ की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गयी। और कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु लोगों से मंत्रणा की गयी।
इस क्रम में उन्होंने विस्तार से बताया कि 7 फ़रवरी को मजलिस प्रातः 8 बजे प्रारम्भ कर दी जायेगी। जिसकी शुरुवात तिलावते कलामे पाक से होगी। उसके बाद सोज़ख़्वानी, उसके बाद पेशख़्वानी का सिलसिला होगा। और शोराए कराम बारगाहे मासूमा (स.) में मंज़ूम नज़रानाए अक़ीदत पेश करेंगे। जिसके बाद उलेमा, ख़ुतबा व ज़ाकरीन शहज़ादी की जीवनी पर प्रकाश डालेंगे।
इस कड़ी की पहली मजलिस को मौलाना नासिर मेहदी ख़ाँ साहब हरदोई, मौलाना वसी हसन ख़ाँ साहब फ़ैज़ाबाद, मौलाना मेक़दाद आब्दी साहब अलीपुर कर्नाटक, मौलाना ज़फ़र अलहुसैनी इमामे जुमा व प्रिन्सिपल मदरसा ईमानिया बनारस व मौलाना ग़ज़नफ़र अब्बास तूसी साहब दिल्ली का बयान होगा। इसी क्रम में 8 फ़रवरी की पहली मजलिस मौलाना नदीम रज़ा साहब फ़ैज़ाबाद, मौलाना जेनान असग़र मौलाई साहब दिल्ली, मौलाना असद यावर साहब मुज़फ़्फ़रपुर बिहार, मौलाना तहक़ीक़ हुसैन रिज़वी साहब इमामे जुमा भावनगर गुजरात व मौलाना क़मर हसनैन रिज़वी साहब दिल्ली का बयान होगा। इसी क्रम में 9 फ़रवरी की पहली मजलिस मौलाना मोहम्मद असग़र फ़ैज़ी साहब शोबए दीनियात अलीगढ़, मौलाना इमाम हैदर साहब दिल्ली, मौलाना अख़्तर हसन रिज़वी साहब इलाहाबाद का बयान होगा। इस कड़ी की अन्तिम मजलिस को हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन मौलाना महफ़ूज़ुल हसन ख़ाँ साहब क़िब्ला प्रिन्सिपल जामिया ईमानिया नासिरिया व इमामे जुमा शहर जौनपुर खेताब करेंगे। बाद उसके शहज़ादिए कौनैन (स.) का ताबूत बरामद होगा। और मेहमान नौहाख़्वाँ आरिफ़ सुल्तानपुरी व मेहदी मिर्ज़ापुरी साहब नौहा पेश करेंगे। मजलिस के आयोजक ने तमाम हिन्दुस्तान के शियों से पुरख़ुलूस गुज़ारिश की है कि मजालिस में शिरकत करें और शहज़ादिए कौनैन (स.) के फ़रज़ंद हज़रत इमामे ज़माना (अ.स.) की बारगाह में पुरसा पेश करें।
बाहर से आये हुए मोमनीन के लिए तआम व क़याम का इन्तेज़ाम रहेगा। बैठक में मुख्य रूप से जनाब अहमद जहाँ ख़ाँ साहब एडवोकेट (मैनेजर, जामिया ईमानिया नासिरिया), मौलाना मोहम्मद मुस्तफ़ा ख़ाँ, मौलाना उरूज हैदर, मौलाना फ़ज़ले अब्बास, मौलाना मरग़ूब आलम, शिया जामा मस्जिद के मोतव्वली शेख अली मंजर डेजी, मौलाना मोहम्मद यूसुफ़ ख़ाँ, मौलाना सै. आमिर रज़ा, मौलाना सै. आबिद रज़ा, मौलाना साजिद अली ख़ाँ, मौलाना मोहम्मद जाफ़र ख़ाँ, मौलाना मोबश्शिर हुसैन, मौालाना ज़ीशान मेहदी, मौलाना वसी मोहम्मद ख़ाँ, मौलाना नजफ़ अली, मशकूरुल हसन, बदरुद्दुजा ज़ैदी, रिज़वान अहसन व मौलाना रज़ी बिस्वानी आदि उपस्थित रहे।
जौनपुर। नगर के हमाम दरवाज़ा मोहल्ला में स्थित जामिया ईमानिया नासिरिया में रसूलल्लाह (स.अ.व.द्ध की इकलौती बेटी जनाब फ़ातेमा ज़हरा (स.) की शहादत पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय मजालिस का आयोजन 7,8,9 फ़रवरी 2019 को किया गया है। जिसमें देश के मशहूर उलेमा, ख़ुतबा व ज़केरीन भाग लेंगे। मजालिस का आयोजन इमामे जुमा व प्रिन्सिपल जामिया ईमानिया नासिरिया मौलाना महफ़ूज़ुल हसन ख़ाँ की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गयी। और कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु लोगों से मंत्रणा की गयी।
इस क्रम में उन्होंने विस्तार से बताया कि 7 फ़रवरी को मजलिस प्रातः 8 बजे प्रारम्भ कर दी जायेगी। जिसकी शुरुवात तिलावते कलामे पाक से होगी। उसके बाद सोज़ख़्वानी, उसके बाद पेशख़्वानी का सिलसिला होगा। और शोराए कराम बारगाहे मासूमा (स.) में मंज़ूम नज़रानाए अक़ीदत पेश करेंगे। जिसके बाद उलेमा, ख़ुतबा व ज़ाकरीन शहज़ादी की जीवनी पर प्रकाश डालेंगे।
इस कड़ी की पहली मजलिस को मौलाना नासिर मेहदी ख़ाँ साहब हरदोई, मौलाना वसी हसन ख़ाँ साहब फ़ैज़ाबाद, मौलाना मेक़दाद आब्दी साहब अलीपुर कर्नाटक, मौलाना ज़फ़र अलहुसैनी इमामे जुमा व प्रिन्सिपल मदरसा ईमानिया बनारस व मौलाना ग़ज़नफ़र अब्बास तूसी साहब दिल्ली का बयान होगा। इसी क्रम में 8 फ़रवरी की पहली मजलिस मौलाना नदीम रज़ा साहब फ़ैज़ाबाद, मौलाना जेनान असग़र मौलाई साहब दिल्ली, मौलाना असद यावर साहब मुज़फ़्फ़रपुर बिहार, मौलाना तहक़ीक़ हुसैन रिज़वी साहब इमामे जुमा भावनगर गुजरात व मौलाना क़मर हसनैन रिज़वी साहब दिल्ली का बयान होगा। इसी क्रम में 9 फ़रवरी की पहली मजलिस मौलाना मोहम्मद असग़र फ़ैज़ी साहब शोबए दीनियात अलीगढ़, मौलाना इमाम हैदर साहब दिल्ली, मौलाना अख़्तर हसन रिज़वी साहब इलाहाबाद का बयान होगा। इस कड़ी की अन्तिम मजलिस को हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन मौलाना महफ़ूज़ुल हसन ख़ाँ साहब क़िब्ला प्रिन्सिपल जामिया ईमानिया नासिरिया व इमामे जुमा शहर जौनपुर खेताब करेंगे। बाद उसके शहज़ादिए कौनैन (स.) का ताबूत बरामद होगा। और मेहमान नौहाख़्वाँ आरिफ़ सुल्तानपुरी व मेहदी मिर्ज़ापुरी साहब नौहा पेश करेंगे। मजलिस के आयोजक ने तमाम हिन्दुस्तान के शियों से पुरख़ुलूस गुज़ारिश की है कि मजालिस में शिरकत करें और शहज़ादिए कौनैन (स.) के फ़रज़ंद हज़रत इमामे ज़माना (अ.स.) की बारगाह में पुरसा पेश करें।
बाहर से आये हुए मोमनीन के लिए तआम व क़याम का इन्तेज़ाम रहेगा। बैठक में मुख्य रूप से जनाब अहमद जहाँ ख़ाँ साहब एडवोकेट (मैनेजर, जामिया ईमानिया नासिरिया), मौलाना मोहम्मद मुस्तफ़ा ख़ाँ, मौलाना उरूज हैदर, मौलाना फ़ज़ले अब्बास, मौलाना मरग़ूब आलम, शिया जामा मस्जिद के मोतव्वली शेख अली मंजर डेजी, मौलाना मोहम्मद यूसुफ़ ख़ाँ, मौलाना सै. आमिर रज़ा, मौलाना सै. आबिद रज़ा, मौलाना साजिद अली ख़ाँ, मौलाना मोहम्मद जाफ़र ख़ाँ, मौलाना मोबश्शिर हुसैन, मौालाना ज़ीशान मेहदी, मौलाना वसी मोहम्मद ख़ाँ, मौलाना नजफ़ अली, मशकूरुल हसन, बदरुद्दुजा ज़ैदी, रिज़वान अहसन व मौलाना रज़ी बिस्वानी आदि उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur