बाल कलाकार इशिता पाल का हुआ स्वागत


जौनपुर। नगर के एक टाकिज में दो सप्ताह से चल रही भोजपुरी फिल्म आवारा बलम जिसके मुख्य कलाकार अरविंद अकेला उर्फ कल्लू जी, अभिनेत्री तनूश्री है। इस फिल्म में जौनपुर की रहने वाली इशिता पाल लड्डू ने अहम भूमिका निभायी है। इशिता पाल अपने माता श्वेता पाल, पिता सचिदानन्द पाल व बहन संचिता पाल के साथ जनपद के अराजी बाबू कालोनी टीवी हास्पिटल में रहती हैं। इशिता पाल अपने 4 साल की उम्र से ही डांस व एक्टिंग की शिक्षा अपने गुरु कृष्ण मुरारी मिश्रा के सानिध्य में रहकर जस्ट डांस फाउंडेशन में शिक्षा ग्रहण किया। जौनपुर की सुपरस्टार बिटिया इशिता पाल ने बेहतरीन एक्टिंग से जिले व अपने गुरू का नाम रौशन किया। इशिता पाल अपनी पहली फिल्म अपने माता श्वेता पाल व पिता सचिदानन्द पाल व बहन संचिता पाल के साथ कमला टाकिज में भरपूर आनन्द उठायी। दर्शकों ने चल रही फिल्म की बाल कलाकर को बीच में देख खुश होकर खूब सारी सेल्फियां ली। इशिता ने अनेक फिल्मों में काम किया जो जल्द ही आप सभी के बीच में कर्म युग, राजा, साथ निभाना साथियां, बाजा बाराती जैसे फिल्म पेश होगा। जनपद के तमाम कलाकार आशीष माली, दीपक देव, कुंदन मौर्या, सर्वेश सिंह, प्रभात मौर्या, अखिलेश, राहुल प्रजापति, रवी आजाद बाल कलाकार इशिता पाल का गांजे बाजे के साथ में भव्य स्वागत किया।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534