जौनपुर। जिले के जलालपुर और खुटहन थाना क्षेत्रों में चोरों ने लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पुलिस जांच में जुट गयी है।
जलालपुर : जफराबाद विधायक के पैतृक गांव सेहमलपुर में मंगलवार की रात चोरों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित दो घरों में छत के रास्ते घुसकर कमरे का ताला तोड़कर नकदी सहित 10 लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस तथा डाग स्क्वायड की टीम ने काफी छानबीन किया लेकिन चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। जफराबाद विधायक डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह के घर से कुछ दूर सरकोनी ब्लाक के भाजपा मंडल अध्यक्ष सभा नारायण पाठक के घर में छत के रास्ते घुसकर अंदर कमरे में सो रही बहू को बाहर से दरवाजे में लगी सिटकनी को बंद करके अगल-बगल के कमरे तथा अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखें एक लाख नकदी समेत सोने की हार, चेन, कंगन, मांगटीका, पायल, पायजनी आदि लगभग आठ लाख के जेवरात उठा ले गए। सुबह होने पर जब बहू दरवाजा खोली तो दरवाजा नहीं खुला तब वह आवाज देकर बाहर सो रहे परिजनों को बुलाया। परिजन अंदर गए और बाहर से दरवाजा बंद देख उनके होश उड़ गये। सिटकनी को खोलकर बहू को बाहर निकाला। कमरे के अन्दर जाने पर पता चला कि अलमारी में रखे नकदी पैसे तथा जेवरात गायब हो गए हैं। चोरी की घटना की सूचना मण्डल अध्यक्ष ने पुलिस इंस्पेक्टर देवतानन्द सिंह को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर मौके पर मय फोर्स पहुंच गए तथा डाग स्क्वायड टीम को बुलाया। डाग स्क्वायड टीम ने खोजी कुत्ता की मदद से जांच शुरु किया। खोजी कुत्ता मंडल अध्यक्ष के घर से सूंघते हुए मकान के बगल के खेत से होते हुए लगभग चार सौ मीटर दूर राम दवर यादव की दुकान के पास जाकर रुक गया। वहीं मंडल अध्यक्ष के घर से लगभग पाँच सौ मीटर की दूरी पर संतोष चोरसिया के दरवाजे का चैनल का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसकर कमरे में रखा अटैची, बक्सा आदि सामान उठा ले गये तथा बक्शे, अटैची को तोड़कर उसमें रखे सोने की चेन, अंगूठी, मांगटीका एवं पैजनी सहित लगभग एक लाख का सामान निकालकर अटैची, बख्शा व कपड़े घर के कुछ दूरी खेत में छोड़कर भाग गए। पुलिस दोनों चोरी की घटनाओं का खुलासा तथा चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की दावा कर रही है।
खुटहन : स्थानीय थाना क्षेत्र के फतेहगढ़ गांव में मंगलवार की रात चोरों ने अलग-अलग जगहों से एक बुलेट मोटर साइकिल, ट्रैक्टर और जेसीबी की बैटरी तथा एक मोबाइल फोन उड़ा दिया। पीडि़तों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दिया है। सिकरारा थाना क्षेत्र के रुकुनपुर हजोशी गांव निवासी समरनाथ यादव मंगलवार की शाम फतेहगढ़ गांव के झिंगुरी रजक के यहां आयोजित तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने अपनी बुलट से आये थे। वे बाइक घर के सामने खड़ी कर रात में खा पीकर सो गये। सुबह उठे तो बुलट वहां से नदारद मिली। इसी रात चोरों ने गांव के ही मो. शाहिद के घर के सामने खड़ा जेसीबी और ट्रैक्टर की बैटरी भी चुरा लिया। जाते-जाते चोर मेज पर रखा उनका कीमती मोबाइल भी समेटते गये। गांव में एक साथ हुई कई चोरियों से ग्रामीण भयभीत है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।
जलालपुर : जफराबाद विधायक के पैतृक गांव सेहमलपुर में मंगलवार की रात चोरों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित दो घरों में छत के रास्ते घुसकर कमरे का ताला तोड़कर नकदी सहित 10 लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस तथा डाग स्क्वायड की टीम ने काफी छानबीन किया लेकिन चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। जफराबाद विधायक डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह के घर से कुछ दूर सरकोनी ब्लाक के भाजपा मंडल अध्यक्ष सभा नारायण पाठक के घर में छत के रास्ते घुसकर अंदर कमरे में सो रही बहू को बाहर से दरवाजे में लगी सिटकनी को बंद करके अगल-बगल के कमरे तथा अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखें एक लाख नकदी समेत सोने की हार, चेन, कंगन, मांगटीका, पायल, पायजनी आदि लगभग आठ लाख के जेवरात उठा ले गए। सुबह होने पर जब बहू दरवाजा खोली तो दरवाजा नहीं खुला तब वह आवाज देकर बाहर सो रहे परिजनों को बुलाया। परिजन अंदर गए और बाहर से दरवाजा बंद देख उनके होश उड़ गये। सिटकनी को खोलकर बहू को बाहर निकाला। कमरे के अन्दर जाने पर पता चला कि अलमारी में रखे नकदी पैसे तथा जेवरात गायब हो गए हैं। चोरी की घटना की सूचना मण्डल अध्यक्ष ने पुलिस इंस्पेक्टर देवतानन्द सिंह को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर मौके पर मय फोर्स पहुंच गए तथा डाग स्क्वायड टीम को बुलाया। डाग स्क्वायड टीम ने खोजी कुत्ता की मदद से जांच शुरु किया। खोजी कुत्ता मंडल अध्यक्ष के घर से सूंघते हुए मकान के बगल के खेत से होते हुए लगभग चार सौ मीटर दूर राम दवर यादव की दुकान के पास जाकर रुक गया। वहीं मंडल अध्यक्ष के घर से लगभग पाँच सौ मीटर की दूरी पर संतोष चोरसिया के दरवाजे का चैनल का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसकर कमरे में रखा अटैची, बक्सा आदि सामान उठा ले गये तथा बक्शे, अटैची को तोड़कर उसमें रखे सोने की चेन, अंगूठी, मांगटीका एवं पैजनी सहित लगभग एक लाख का सामान निकालकर अटैची, बख्शा व कपड़े घर के कुछ दूरी खेत में छोड़कर भाग गए। पुलिस दोनों चोरी की घटनाओं का खुलासा तथा चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की दावा कर रही है।
खुटहन : स्थानीय थाना क्षेत्र के फतेहगढ़ गांव में मंगलवार की रात चोरों ने अलग-अलग जगहों से एक बुलेट मोटर साइकिल, ट्रैक्टर और जेसीबी की बैटरी तथा एक मोबाइल फोन उड़ा दिया। पीडि़तों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दिया है। सिकरारा थाना क्षेत्र के रुकुनपुर हजोशी गांव निवासी समरनाथ यादव मंगलवार की शाम फतेहगढ़ गांव के झिंगुरी रजक के यहां आयोजित तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने अपनी बुलट से आये थे। वे बाइक घर के सामने खड़ी कर रात में खा पीकर सो गये। सुबह उठे तो बुलट वहां से नदारद मिली। इसी रात चोरों ने गांव के ही मो. शाहिद के घर के सामने खड़ा जेसीबी और ट्रैक्टर की बैटरी भी चुरा लिया। जाते-जाते चोर मेज पर रखा उनका कीमती मोबाइल भी समेटते गये। गांव में एक साथ हुई कई चोरियों से ग्रामीण भयभीत है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।
Tags
Jaunpur