बदलापुर, जौनपुर। क्षेत्र के श्री कृष्णा नगर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो गायों की मौत हो गयी जिसकी जानकारी हिन्दू युवा वाहिनी के जिला मंत्री कुलदीप सिंह (लकी) को सुबह लगभग 10 बजे मिला जानकारी मिलते ही बदलापुर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी महेन्द्र कुमार से बात कर मृत गाय को वहां से हटवाने के लिए कहा। ईओ ने एक घण्टे अन्दर हटवाने की बात कही। लगभग एक बजे कुलदीप सिंह (लकी) अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ स्टेशन पर पहुंचे तो वहां से मृत गाय नहीं हटाया गया था जिसके बाद लकी अपने कार्यकर्ताओं के साथ नगर पंचायत कार्यालय पर पहुंचे तो वहां ईओ मौजूद नहीं थे फोन पर बात हुआ तब जाके ईओ ने कर्मचारियों को भेजकर मृत गाय को हटवाया। इस मौके पर दिनेश गुप्ता, अखंड प्रताप, महेंद्र सेठ, चंदन निगम, राहुल मौर्य, विकास गुप्ता मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur